हरदोई: प्रशासनिक उपेक्षा के शिकार दो परिवारों ने जिले में कलेक्ट्रेट परिसर पर प्रदर्शन किया. पीड़ित परिवार का आरोप है कि उनके भाई का अपहरण कर लिया गया और पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वह दिल्ली में जंतर मंतर पर भूख हड़ताल करेंगे.
कलेक्ट्रेट परिसर पर दिया धरना
विकासखंड सुरसा के गांव छोली बेरिया निवासी विजय प्रताप सिंह एडवोकेट का परिवार और परमेश्वर के परिवार ने जिला कलेक्ट्रेटर पर धरना प्रदर्शन किया. यह परिवार गांव के ही रहने वाले लोगों के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हैं. विजय प्रताप सिंह एडवोकेट का आरोप है कि उनकी जमीन पर दबंगई के चलते गांव के ही लल्लन सिंह, भोला सिंह, संजय सिंह, अमर सिंह और केपी सिंह ने कब्जा कर लिया था.
साथ ही इसी रंजिश के चलते उनके भाई को भी 11 जून 2016 को गायब कर दिया गया था, जिसकी प्राथमिकी उन्होंने स्थानीय थाने में दर्ज कराई थी. मामले में पुलिस ने जांच तो की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की. जबकि दबंग लल्लन सिंह और उनके समर्थक अभी भी एडवोकेट के परिवार को जानमाल की धमकियां दी जा रही हैं. धमकियां मिलने के चलते एडवोकेट ने 21 मई 2017 को अपना घर छोड़ दिया था.