हरदोईः जिले में पुत्तन खां के घर दावत खाने बाराबंकी से आया 36 लोगों का परिवार लॉकडाउन में फंस गया है. इस समय पूरा परिवार सीएम योगी से भिजवाने के लिए गुहार लगा रहा है. पुत्तन खां का कहना है कि वह 36 लोगों को रोज खिलाने में समर्थ नहीं हैं.
लॉकडाउन में फंसा 36 लोगों का परिवार. दावत खाने आया था 36 लोग का परिवार
इस परिवार के 36 लोग एक पारिवारिक कार्यक्रम में शरीक होने के लिए आए थे लेकिन हरदोई आने के बाद अचानक हुए लॉक डाउन के बाद यहां फस गए. इस परिवार ने प्रशासन से वापस बाराबंकी भेजे जाने की गुहार लगाई, तो प्रशासन ने उनके खाने-पीने के इंतजाम कर दिया, लेकिन घर भिजवाने की बात पर प्रशासन ने चुप्पी साध ली. वहीं यह पूरा परिवार अपने घर वापस जाना चाहता है, जिसमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं.
पुत्तन खां के यहां पहले से 14 लोग
कोतवाली देहात इलाके के रहने वाले पुत्तन खां के घर 19 मार्च पोते का मुंडन था. बाराबंकी से उनकी बहन और उनकी बहन का परिवार 36 लोगों के साथ पुत्तन खां के घर आया था, लेकिन कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के बाद यह परिवार यहीं पर फंस गया. पुत्तन खां ने बतायान कि 36 लोग इस परिवार में हैं और 14 लोग उनके परिवार में. ऐसे में 50 लोगों की व्यवस्था कर पाना उनके लिए काफी कठिन साबित हो रहा है.
सोशल डिस्टेंसिंग के फार्मूले में दिक्कत
ऐसे में 50 लोगों के खाने-पीने और उनके रुकने के लिए व्यवस्थाएं अब उनके बस में नहीं रह गई हैं. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के फार्मूले को अपनाने की बात हो रही है. छोटी सी जगह में वह भी नहीं हो पा रहा है, हालांकि प्रधान और लेखपाल ने भोजन के प्रबंध की बात की है.
अग्रिम आदेश के बाद होगी कार्यवाही
इस बारे में सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव ने बताया कि जैसा कि मुख्यमंत्री की ओर से निर्देश हैं कि जो व्यक्ति जहां है, वहीं पर रुके. ऐसे में एसडीएम को मामले की सूचना दी गई है और परिवार को खाने-पीने की सामग्री उपलब्ध कराने और रुकने की व्यवस्था के लिए कह दिया गया है. इसमें अग्रिम आदेश आने के बाद की कोई कार्यवाही की जाएगी.