हरदोई: जिले की राजनीति हमेशा से ही राजनीतिक गलियारों में अपनी अलग ही छाप छोड़ती आ रही है. इस बार भी विधानसभा चुनावों में 8 विधानसभाओं वाले इस जिले की सदर सीट पर चुनाव बेहद रोचक होने वाला है. जहां आज़ादी के बाद से भाजपा ने यहां कभी भी चुनाव नहीं जीता वहीं अग्रवाल परिवार पिछले लगभग एक दशक से यहां काबिज है. हालांकि वर्तमान में मौजूदा विधायक भी भाजपा में है. विधायक नितिन अग्रवाल ने ये दावा किया है कि इस बार इतिहास बदलेगा और भाजपा भारी मतों से सदर सीट पर चुनाव जीतेगी और विधायक एक बार फिर अग्रवाल ही होगा.
ईटीवी के साथ विधायक नितिन अग्रवाल ने आने वाले चुनावों और अहम मुद्दों पर परिचर्चा की.बातचीत में विकास कार्यों और शेष बचे हुए कार्यों पर नितिन अग्रवाल ने तमाम जानकारियां उपलब्ध कराईं. विधायक नितिन अग्रवाल ने बताया कि आज हरदोई आस-पास के जिलों से विकास के मामले में कोसों आगे है. यहां सड़क, बिजली और पानी की सुविधा शहर से लेकर गांव में हर एक व्यक्ति के घर में है. साथ ही रोजगार बढ़ाने के लिए भी हमारी सरकार ने खास इंतजाम यहां किये है. उन्होंने कहा कि आज उनकी विधानसभा क्षेत्र में ही नहीं बल्कि पूरे जिले में प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोत्तरी हुई है. जिले में तमाम बड़ी इंडस्ट्रीज को लाया गया और युवाओ को रोजगार भी मिला है. इसी के साथ उन्होंने हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार होने का भी दावा किया. सड़कों के विकास पर उन्होंने ज्यादा जोर दिया. नितिन अग्रवाल ने कहा कि आज शहर की सभी सड़कें गढ्ढा मुक्त हैं और लोगों को सुगम आवागमन करने को मिल रहा है.