हरदोई: यूपी के हरदोई में पशु आहार बनाने वाली एक फैक्ट्री में आबकारी आयुक्त लखनऊ और डीएम के निर्देश पर आबकारी विभाग ने छापेमारी की. फैक्ट्री में आबकारी विभाग को खांडसारी की जगह शीरा मिला. इसे अवैध रूप से मंगाया गया था. इस मामले में आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए एक टैंकर शीरा बरामद कर लिया है. मामले पर स्थानीय पुलिस ने तीन मिल मालिकों और एक टैंकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
आबकारी विभाग ने पशु आहार की फैक्ट्री में की छापेमारी
- मामला थाना कछौना इलाके का है जहां आबकारी विभाग की छापेमारी में अवैध रूप से लाया गया शीरा बरामद किया गया.
- कछौना कोतवाली इलाके में फेस टू में एसपी लैब की फैक्ट्री ज्ञान धारा पशु आहार बनाती है.
- इस फैक्ट्री में आबकारी निरीक्षक दिलीप कुमार वर्मा, अखिलेश बिहारी वर्मा, रामप्रकाश जितेंद्र आदि ने छापेमारी की.
- जिलाधिकारी एवं आयुक्त लखनऊ मंडल के निर्देश पर छापेमारी की गई.
- छापेमारी में फैक्ट्री से एक टैंकर में 370 कुंतल अवैध शीरा को बरामद किया गया है.
- इसके साथ ही यहां पर 2940 कुंटल अन्य शीरा भी बरामद किया गया.