उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पशु आहार फैक्ट्री में आबकारी ने की छापेमारी, 3 मिल मालिकों समेत चार के खिलाफ FIR दर्ज - hardoi news

उत्तर प्रदेश के हरदोई में पशु आहार बनाने वाली फैक्ट्री में आबकारी विभाग ने छापेमारी की. इस दौरान अवैध रूप से एक टैंकर शीरा बरामद किया गया.

etv bharat
पशु आहार फैक्ट्री में आबकारी विभाग ने की छापेमारी

By

Published : Dec 21, 2019, 7:12 PM IST

हरदोई: यूपी के हरदोई में पशु आहार बनाने वाली एक फैक्ट्री में आबकारी आयुक्त लखनऊ और डीएम के निर्देश पर आबकारी विभाग ने छापेमारी की. फैक्ट्री में आबकारी विभाग को खांडसारी की जगह शीरा मिला. इसे अवैध रूप से मंगाया गया था. इस मामले में आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए एक टैंकर शीरा बरामद कर लिया है. मामले पर स्थानीय पुलिस ने तीन मिल मालिकों और एक टैंकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

पशु आहार फैक्ट्री में आबकारी विभाग ने की छापेमारी

आबकारी विभाग ने पशु आहार की फैक्ट्री में की छापेमारी

  • मामला थाना कछौना इलाके का है जहां आबकारी विभाग की छापेमारी में अवैध रूप से लाया गया शीरा बरामद किया गया.
  • कछौना कोतवाली इलाके में फेस टू में एसपी लैब की फैक्ट्री ज्ञान धारा पशु आहार बनाती है.
  • इस फैक्ट्री में आबकारी निरीक्षक दिलीप कुमार वर्मा, अखिलेश बिहारी वर्मा, रामप्रकाश जितेंद्र आदि ने छापेमारी की.
  • जिलाधिकारी एवं आयुक्त लखनऊ मंडल के निर्देश पर छापेमारी की गई.
  • छापेमारी में फैक्ट्री से एक टैंकर में 370 कुंतल अवैध शीरा को बरामद किया गया है.
  • इसके साथ ही यहां पर 2940 कुंटल अन्य शीरा भी बरामद किया गया.

इस सब को जब्त करते हुए इस पूरे मामले में मेसर्स एसपी संडीला, मेसर्स हिमालय ट्रेडिंग कंपनी कोठी रसड़ा बलिया, गौरव ट्रेडिंग कंपनी मोहल्ला भटोला मंडी गेट शाहजहांपुर के स्वामी, टैंकर के मालिक और चालक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है.

जिलाधिकारी और आयुक्त आबकारी लखनऊ मंडल के निर्देश पर छापेमारी की गई थी जिसमें खांडसारी के स्थान पर अवैध रूप से लाया गया शीरा बरामद किया गया. इस मामले में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है जिसमें तीन मिल मालिक समेत चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है और इस मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
रविशंकर, जिला आबकारी अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details