उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: आबकारी विभाग ने छापेमारी कर बरामद की दर्जनों लीटर कच्ची शराब, 3 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में आबकारी विभाग दीवाली के त्योहार के मद्देनजर छापेमारी अभियान चला रहा है. सोमवार को आबकारी विभाग ने छापेमारी कर दर्जनों लीटर कच्ची शराब बरामद की है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

आबकारी विभाग ने छापेमारी कर दर्जनों लीटर कच्ची शराब बरामद की.

By

Published : Oct 22, 2019, 1:04 PM IST

हरदोई: जिले में दीवाली के त्योहार के मद्देनजर आबकारी विभाग ने अपनी कमर कस ली है. विगत एक हफ्ते से जिले में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. सोमवार को आबकारी विभाग ने जिले के कछौना थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान के तहत दर्जनों लीटर कच्ची शराब बरामद कर सैकड़ों किलोग्राम लहन नष्ट की.

मामले के बारे में जानकारी देते अधिकारी.
डीएम के निर्देश पर चलाया गया अभियान
  • डीएम पुलकित खरे के निर्देश पर दीपावली त्योहार के मद्देनजर जिले में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
  • यह अभियान जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर के नेतृत्व में चलाया जा रहा है.
  • सोमवार को अभियान के तहत थाना कछौना के ग्राम भीरी तथा बहदिन में आबकारी विभाग की टीम ने दबिश दी.
  • दबिश के दौरान टीम ने लगभग 70 लीटर कच्ची शराब और 500 किलोग्राम लहन बरामद की.
  • शराब को कब्जे में लेकर लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया.
  • मामले में 3 आरोपियों विनोद कुमार, अरविंद और रवि के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करते हुए.
  • तीनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details