उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी की जनता जिसे चाहेगी वही बनेगा देश का पीएम : नितिन अग्रवाल - पीएम मोदी

बीजेपी ने बुधवार को जिले में नुक्कड़ सभा आयोजित की. पूर्व मंत्री नितिन अग्रवाल ने इस सभा में हिस्सा लिया और मतदाताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि देश का प्रधानमंत्री यूपी की जनता तय करती है. इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष पर भी तीखे प्रहार किए.

नितिन अग्रवाल ने हरदोई में की नुक्कड़ सभा

By

Published : Apr 24, 2019, 11:25 PM IST

हरदोई : पूर्व मंत्री नितिन अग्रवाल ने बुधवार को बीजेपी की नुक्कड़ सभा में हिस्सा लिया. उन्होंने पार्टी के लिए समर्थन जुटाया. इस दौरान उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता विपक्षी दलों को हराकर उनकी गलतफहमी दूर कर देगी. साथ ही उन्होंने कहा कि यूपी की जनता जिसे चाहती है वही देश का प्रधानमंत्री बनता है.

नितिन अग्रवाल हरदोई में नुक्कड़ सभा में हुए शामिल.
नितिन अग्रवाल ने कहा कि जिन नेताओं ने युवा-नौजवानों के अधिकारों को लूटा, वे लोग एक मंच पर आकर मोदी जी को हराने के लिए खड़े हुए हैं. उन्हें शायद यह गलतफहमी हो गई है कि वे साथ मिलकर मोदी को हरा देंगे तो प्रदेश की जनता चुनाव में उनकी इस गलतफहमी को दूर कर देगी. साथ ही उन्होंने कहा कि देश का प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश की जनता चुनती है. उत्तर प्रदेश की जनता जिसे चाहती है, वही पीएम की कुर्सी पर बैठता है. राज्य के मतदाता जानते हैं कि देश के लिए नरेंद्र मोदी से अच्छा कोई पीएम नहीं है.

पूर्व मंत्री ने आगे कहा कि यह चुनाव सिर्फ नरेंद्र मोदी और उनकी प्रतिष्ठा का नहीं है, बल्कि इस चुनाव में नौजवानों और हरदोई की जनता की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. गठबंधन पर निशाना साधते हुए नितिन अग्रवाल ने कहा कि 37-37 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले नेता आज प्रधानमंत्री का सपना देख रहे हैं. अगर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी तो नरेंद्र मोदी हमारे प्रधानमंत्री बनेंगे. विपक्ष अपने प्रधानमंत्री का नाम भी बता दे. आखिर उनकी ओर से देश का प्रधानमंत्री उम्मीदवार कौन होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details