हरदोई:जिले में, लखनऊ हाइवे पर वर्षों से उपेक्षित बघौली चौराहा अब जिले की नई पहचान बनेगा. प्रशासनिक पहल के बाद इसका कायाकल्प करके पर्यावरण चौक के रूप में विकसित किया गया है. यह चौराहा न सिर्फ जिले की शान होगा बल्कि आस-पास के जनपद से आने वाले लोगों के लिए पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देगा.
जिलाधिकारी ने दिया जिले को एक नई पहचान-
- हरदोई में पर्यावरण, चौक के रूप में विकसित किए गए है.
- लखनऊ हाइवे पर स्थित बघौली चौराहा कभी आवारा जानवरो के बैठने का अड्डा हुआ करता था.
- जानवरो की संख्या अधिक होने से आए दिन एक्सीडेंट भी घटित होते रहते थे.
- जिलाधिकारी पुलकित खरे ने इस चौराहे को अब नई पहचान दे दी है.
- उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर चौराहे को एक नया रूप देकर आम जनता को भेट किया गया है.