हरदोई: कोरोना वायरस से बचाव के लिए हुए लॉकडाउन में अपने खाली समय का लोग बखूबी उपयोग कर रहे हैं. जिले की कोयल बाग कॉलोनी में रहने वाले शुभम ने भी खाली समय का सदुपयोग करते हुए अपने स्कूल टाइम की साधारण साइकिल को इलेक्ट्रिक साइकिल में कन्वर्ट कर दिया. साइकिल में लगने वाली बैटरी को भी शुभम ने अपने घर पर ही बनाया है. यह साइकिल पर्यावरण को बेहतर करने में अपना अहम योगदान देगी और प्रदूषण को नियंत्रित कर सकेगी. शुभम ने सरकार से इस ओर ध्यान देने की अपील भी की है.
घर पर पड़े अप्रयुक्त समान से बनाई साइकिल
शुभम मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र हैं और रोबोटिक्स में माहिर हैं. बता दें कि इससे पहले शुभम ड्रोन भी बना चुके हैं और उसको उन्होंने खुद हाई इफेक्टिव रेसिंग ड्रोन में परिवर्तित कर दिया है. शुभम रोज की भांति अपनी पढ़ाई और हाई टेक ड्रोन बनाने पर रिसर्च कर रहे थे, तभी उन्होंने अपने स्कूल टाइम की साइकिल को देखा, जिससे उन्हें उसे इलेक्ट्रिक साइकिल में बदलने का विचार आया. शुभम ने करीब 15 दिनों की कड़ी मेहनत और खोज के बाद इलेक्ट्रिक साइकिल का अविष्कार किया. उन्होंने इस साइकिल में 0.5 हॉर्स पावर का हाई एफिशिएंशी मोटर लगाया है और एक पॉवर क्लच का भी इस्तेमाल किया है, जिससे कि बार बार ब्रेक लगने से मोटर के ऊपर असर न पड़े और मोटर लांग लाइफ काम कर सके. रात के अंधेरे में साइकिल को आसानी से चलाने के लिए इसमें दो पावर फुल लाइटें भी लगाई हैं और लोगों को सचेत करने के लिए एक साउंड फुल हॉर्न भी लगाया गया है.