उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: नहीं हट रहा अतिक्रमण, कागजों पर ही हो रही कार्रवाई - action taken only on paper

जिले में जाम की समस्या एक बड़ा मुद्दा बनी हुई है. इसका प्रमुख कारण अतिक्रमण है. बता दें कि प्रशासन की ओर से वेंडिंग और नॉन वेंडिंग जोन निर्धारित किए जाने के बाद भी इसका कोई खास असर नहीं दिख रहा.

सड़कों से नहीं हट रहा अतिक्रमण.

By

Published : Jul 5, 2019, 8:07 AM IST

हरदोईः उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में जाम की समस्या आम हो गई है. जनता हर रोज जाम की समस्या से दो चार हो रही है. शहर में भारी अतिक्रमण के चलते जाम से छुटकारा दिलाने में प्रशासन भी नाकाम साबित हो रहा है. हालांकि प्रशासन ने इसके लिए समय-समय पर योजनाएं भी चलाई, लेकिन इसका कोई खास असर दिखाई नहीं दे रहा है.

जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए प्रशासन ने वेंडिंग और नॉन वेंडिंग जोन बनाए हैं. इसके बाद भी स्थानीय लोगों का आरोप है कि अधिकारी केवल कागजी कार्रवाई से ही संतुष्ट हैं.

सड़कों से नहीं हट रहा अतिक्रमण.

क्या है मामला

  • हरदोई के कई इलाकों में अतिक्रमण पूरी तरह से हावी है.
  • रेलवेगंज में पुलिस चौकी के पास से रेलवे स्टेशन तक करीब 400 मीटर तक अतिक्रमण फैला है.
  • पूरे इलाके में कच्चे से लेकर पक्के फड़ बनाकर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है.
  • शहर में हुए इस अतिक्रमण की वजह से घंटों जाम लगा रहता है.
  • जिला प्रशासन की ओर से हाल ही में वेंडिंग और नॉन वेंडिंग जोन निर्धारित किए गए थे.
  • इसके बाद भी अतिक्रमण को लेकर कोई खास काम नहीं हुआ और अतिक्रमणकारी हावी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details