उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो पुलिसकर्मी सहित एक बदमाश घायल - पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में शराब पीकर झगड़ा कर रहे लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी. बदमाशों की फायरिंग में एक पुलिसकर्मी और थानााध्यक्ष घायल हो गए. वहीं एक बदमाश को भी घायल अवस्था में पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़.

By

Published : Sep 10, 2019, 6:02 AM IST

हरदोई: यूपी में अपराधियों में अब पुलिस का भी कोई खौफ नहीं रहा. अपराधी लगातार आमजन के साथ पुलिस को भी अपना निशाना बना रहे हैं. ऐसा ही कुछ जिले में देखने को मिला, जहां शराब के नशे में चूर बदमाशोंं ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. बदमाशों की फायरिंग में एक पुलिसकर्मी गोली लगने से घायल हो गया.

मामले की जानकारी देते एसपी.

बेखौफ बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग

  • यूपी में बेखौफ अपराधी आमजन के साथ पुलिस को भी निशाना बना रहे हैं.
  • एक झगड़े की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी.
  • पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में एक थानध्यक्ष सहित एक सिपाही भी बुरी तरह जख्मी हो गया.
  • घटना के बाद पुलिस और बदमाशों के बीच फिर से मुठभेड़ हुई.
  • इसमें एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जबकि बाकी लोग भाग निकले.
  • घायल पुलिस कर्मी को उपचार के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया है.
  • घायल बदमाश संदीप सिंह और थानेदार को उपचार के लिए हरदोई भेजा गया है
  • संदीप बघौली थाने के बर्रा घुमन गांव का रहने वाला है.

कछौना थाना क्षेत्र में कुछ उपद्रवी शराब पीकर हंगामा कर रहे थे. सूचना पर एक मोटरसाइकिल पर दो कांस्टेबल वहां पर जाकर पूछताछ कर रहे थे, तभी बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी. दो गोलियां सिपाही कौशलेन्द्र को लगी हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. इसमें एक थानाध्यक्ष भी घायल हुआ है.
-आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details