लखीमपुर खीरी: जिले में पुलिस और गो तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में एक तस्कर गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके दो साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहे. घायल तस्कर को सीएचसी निघासन से जिला अस्पताल भेजा गया. यह मुठभेड़ सोमवार देर शाम निघासन कोतवाली क्षेत्र के सोठियाना गांव के पास हुई. तस्करों की गाड़ी से तीन प्रतिबंधित पशु बरामद किए गए हैं. बरामद गाड़ी उत्तराखंड नंबर की बताई जा रही है.
लखीमपुर खीरी: गाड़ी में भरकर ले जा रहे थे गोवंश, मुठभेड़ में एक तस्कर घायल - स्कॉर्पियो में मिले गोवंश
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में पुलिस और गो तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में हुई फायरिंग के दौरान एक तस्कर गोली लगने से घायल हो गया, जबकि पुलिस के दो अधिकारी बाल-बाल बच गए.
पुलिस और गो तस्करों में मुठभेड़
पुलिस और गो तस्करों में मुठभेड़
- निघासन पुलिस को सोमवार की देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि पशु तस्कर गाड़ी से प्रतिबंधित पशुओं को लेकर जा रहे हैं.
- सूचना पाकर पुलिस सोठियाना गांव के पास तस्करों की घेराबंदी करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस को देखते ही तस्करों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी.
- पशु तस्करों की गोली इंस्पेक्टर दीपक शुक्ला और दारोगा राहुल सिंह के बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी, जिससे वह बाल-बाल बच गए.
- पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक गोली तस्कर के कमर में लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर गया.
- अपराधी की पहचान जुनैद निवासी रिच्छा थाना बहेड़ी जिला बरेली के रूप में हुई है.
- एएसपी शैलेंद्र लाल ने बताया कि फरार तस्करों की पहचान हो गई है, जल्द ही दोनों को गिरफ्तार किया जाएगा.