हरदोई:जिले में गोकशी करने वाले गिरोह और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में गिरोह एक सदस्य घायल हो गया. गिरोह के चार सदस्य भागने में सफल रहे. पुलिस ने मौके से गोकशी में प्रयुक्त होने वाले चाकू सहित घायल अभियुक्त के पास से एक तमंचा और बाइक बरामद की है. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
- घायल अभियुक्त का नाम शाहिद है. आरोपी पाली कस्बे के शेख सराय मोहल्ले का रहने वाला है.
- पाली थानाध्यक्ष को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि पाली से कुछ दूर रमापुर गांव में कच्चे रास्ते पर एक बाग में कुछ लोग गोवंश काट रहे हैं.
- थानाध्यक्ष ने पुलिस टीम के साथ बाग में छापा मारा.
- पुलिस को देख अभियुक्तों ने पुलिस पर फायरिंग की.
- जवाब में पुलिस ने फायरिंग की.
- गोली लगने से शाहिद घायल हो गया.