हरदोई:हरदोई का जिला लेखा परीक्षा अधिकारी कार्यालय इन दिनों मयखाना बना हुआ है. यहां का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में धीरज नाम का चपरासी अपने साथी के साथ बीयर पीता नजर आ रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
सरकारी कार्यालय के अंदर अधिकारी की टेबल पर बीयर रख के पांव पर पांव चढ़ा कर रंगबाजी करने का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में विभाग के आला अफसर ने आरोपी कर्मी के खिलाफ निलंबन और बर्खास्तगी की संस्तुति करते हुए मुख्यालय में चिट्ठी भेजी है.
वीडियो लेखा परीक्षा अधिकारी कार्यालय का है, जिसमें चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बीयर पीता दिख रहा है. दरअसल, शाम होते ही दफ्तर में यह महफिल सज जाती है. जहां सरकारी दफ्तर मयखाने में तब्दील हो जाता है. बताया जा रहा है कि कर्मचारी की कोई पहली हरकत नहीं है, बल्कि इससे पहले भी वह इन सब चीजों में शामिल रहा है, जिसके बाद उसको मुख्यालय अटैच कर दिया गया था.