उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: बिजली विभाग को टूटी सीढ़ियों सहारा - बिजली विभाग की जर्जर सीढ़िया

उत्तर प्रदेश के हरदोई में बिजली विभाग की हालत बहुत ही खराब चल रही है. एक सीढ़ी को लाने के लिए तीन से चार कर्मचारी लग जाते हैं. इसे लोहे के पहियों वाली एक भारी भरकम ट्रॉली पर लाया जाता है.

तकनीकी के क्षेत्र से कोसों दूर है बिजली विभाग.

By

Published : Aug 22, 2019, 12:40 PM IST

हरदोई: जिले में वैसे तो तमाम विभाग मौजूद हैं. सभी विभागों में तकनीकी का बढ़ता स्तर भी यहां मौजूद संसाधनों से लगाया जा सकता है. लेकिन जिले का बिजली विभाग आखिर क्यों बढ़ते विज्ञान और तकनीकी जगत से कोसों दूर नजर आ रहा है. एक सीढ़ी को लाने के लिए तीन से चार कर्मचारी लगते हैं. इतना ही नहीं मामला और भी चौंकाने वाला तब हो जाता है, जब इन सीढ़ियों की स्थिति जर्जर और बदहाल हो. जिले के बिजली विभाग के पास जो सीढियां मौजूद हैं वो टूटी और बदहाल अवस्था में हैं.

तकनीकी के क्षेत्र से कोसों दूर है बिजली विभाग.

बिजली विभाग की जर्जर सीढ़िया-

  • दूर से ही आवाज़ के आते ही लोग समझ जाते हैं कि बिजली विभाग की शोर करने वाली गाड़ी आ रही है.
  • शायद कहीं बिजली खराब है अब तो घण्टों बाद ही बिजली आएगी.
  • जिले का बिजली विभाग आज भी पुराने जामने की पद्दति पर चल रहा है.
  • इस विभाग को टूटी हुई और जर्जर सीढ़ियों के सहारा मात्र है.
  • जब नगर पालिका और अन्य विभागों के पास ऊंचाइयों पर चढ़ कर काम करने के लिए हाइड्रोलिक मशीनें व वाहन मौजूद हैं.
  • तो बिजली विभाग इन संसाधनों की पहुंच से कोसों दूर है.
  • इस विभाग में आज भी बाबा आदम के जमाने की बांस की बनी सीढ़ियों के सहारे लाइन मैन बिजली के पोलों पर चढ़ कर बिजली बनाने और अन्य कामों को अंजाम दे रहे हैं.

जल्द ही बिजली विभाग को भी इन बाबा आदम जमाने के संसाधनों से छुटकारा मिलकर अत्याधुनिक संसाधनों का सुख प्राप्त हो पाएगा.

-पुलकित खरे, जिलाधिकारी

पढ़ें-हरदोई: 9 परिवारों के घरों पर चला बुलडोजर, लोगों ने किया चक्का जाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details