हरदोई : जिले के कछौना में बिजली हादसे का शिकार हुए एक विद्युत कर्मी ने राष्ट्रपति को पत्र भेजकर इच्छा मृत्यु की इजाजत मांगी है. हादसे में अपना पैर गवां बैठे युवक के सामने खाने और इलाज की कोई व्यवस्था नहीं होने के चलते उसे यह कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा है. इस हालत में अपना सब कुछ गवां बैठे देशराज अब अपना घर पर इलाज करा रहा हैं.
ठेकेदार नीरज गुप्ता ने घायल को इलाज कराने की पूरा आश्वासन दिया था. साथ में यह भी कहा था कि विभाग द्वारा कराए गए 5 लाख के बीमे की राशि भी दिलाएंगे. हालांकि अभी देशराज किसी भी प्रकार की सहायता नहीं मिल पाई है.
बिजली विभाग की लापरवाही
- कछौना कोतवाली क्षेत्र का मामला.
- देशराज स्थानीय पावर हाउस में संविदा पर लाइनमैन का काम करता था.
- वह खंभे पर चढ़कर हाल्ट सही कर रहा था तभी पावर हाउस में लाइन चालू कर दी गई.
- जिससे विद्युत की चपेट में आने से वह बुरी तरीके से झुलस गया.
- घायल अवस्था में उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से उसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया.