हरदोई: जिले के प्राथमिक स्कूलों में पढ़ने वाले स्कूलों के बच्चे खौफजदा हैं. दरअसल स्कूल के ऊपर से गुजरी हुई हाईटेंशन लाइन के चलते बच्चे और शिक्षक भयभीत हैं. कई जगह स्कूल में ही ट्रांसफार्मर रखा गया है. इन समस्याओं से निजात दिलाने के लिए शिक्षकों ने अफसरों से कई बार गुहार भी लगाई, लेकिन उनकी शिकायत पर किसी ने ध्यान नहीं दिया.
जिले में नौनिहालों के साथ खिलवाड़ करती हुई यह तस्वीरें हरदोई जिले के विकासखंड भरखनी के बहाउद्दीनपुर और पिहानी विकासखंड के कोटकला प्राइमरी विद्यालय की हैं. छात्र जिस जगह पढ़ रहे हैं उनके ऊपर से हाईटेंशन लाइन की तार गुजरी हैं. जिसकी वजह से यहां के छात्र खौफ में पढ़ाई करते हैं. वहीं दूसरी तस्वीर पिहानी के कोट कला विद्यालय की है, जहां पर स्कूल में ही विद्युत ट्रांसफार्मर रखा गया है और हाईटेंशन लाइन व घरेलू लाइन भी स्कूल से होकर ही गुजरती है.
पढ़ें-हरदोईः प्रेरणा ऐप से अटेंडेंस देने के खिलाफ लामबंद हुए शिक्षक, करेंगे कार्य बहिष्कार