उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई : 136 मास्टर ट्रेनरों को ईवीएम और वीवीपैट के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण - training of evm machine in jaunpur

जिले में चुनाव की तैयारियों में प्रशासन जुट गया है. मास्टर और ट्रेनरों को ईवीएम और वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस दौरान 136 मास्टर ट्रेनरो को प्रशिक्षण दिया गया. प्रत्येक विधानसभा में 15-15 मास्टर ट्रेनर तैनात रहेंगे.

स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनरों को कंट्रोल यूनिट बैलट यूनिट एवं वीवीपैट के संबंध में दी गई जानकारी

By

Published : Mar 7, 2019, 6:11 AM IST

हरदोई : निर्वाचन आयोग के निर्देशों के बाद हरदोई में जिला प्रशासन आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गया है. लोकसभा निर्वाचन को सामान्य, सकुशल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण कराने के उद्देश्य से जिले में तैनात किए गए 136 मास्टर ट्रेनरों को ईवीएम और वीवीपैट के संबंध में विकास भवन के स्वर्ण जयंती सभागार में तीन अलग-अलग पालियो में प्रशिक्षण दिया गया.

स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनरों को कंट्रोल यूनिट बैलट यूनिट एवं वीवीपैट के संबंध में दी गई जानकारी


जबकि प्रत्येक विधानसभा में 2 मास्टर ट्रेनर को रिजर्व रखा जाएगा. यह सभी मास्टर ट्रेनर पीठासीन अधिकारी और मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण देंगे ताकि लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष ता पूर्ण कराया जा सके. और चुनाव में ईवीएम और बीपी पैट की किसी समस्या आने पर तत्काल उनका निराकरण कर मतदान पुनः सुचारू रूप से शुरू करवाएंगे.


प्रशिक्षण के दौरान सभी मास्टर ट्रेनरों को बताया गया कि स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर द्वारा कंट्रोल यूनिट बैलट यूनिट एवं वीवीपैट के संबंध में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर लें ताकि किसी भी बूथ पर ईवीएम की समस्या आने पर उसे तत्काल ठीक कर पुनः मतदान प्रारंभ करा सकें. यह मास्टर ट्रेनर पीठासीन अधिकारी और मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण देंगे तथा चुनाव के दौरान कहीं भी गड़बड़ी आने पर तुरंत ही किसी भी बूथ पर ईवीएम की समस्या आने पर उसे तत्काल ठीक करेंगे. ताकि पुनः जल्द से जल्द मतदान शुरू कराया जा सके और किसी प्रकार की गड़बड़ी ना आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details