उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: संपत्ति बंटवारे को लेकर रिश्तों का कत्ल, भाई ने ही भाई का किया मर्डर

उत्तर प्रदेश के हरदोई में संपत्ति बंटवारे के विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देकर बड़ा भाई मौके से फरार हो गया. वहीं पुलिस ने इस हत्या में शामिल पिता को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
बड़े भाई ने छोटे भाई की गोली मारकर की हत्या.

By

Published : Dec 24, 2019, 2:49 PM IST

Updated : Dec 24, 2019, 2:59 PM IST

हरदोई:रिश्तों के कत्ल का यह सनसनीखेज मामला संडीला कोतवाली क्षेत्र का है. संपत्ति के बंटवारे के विवाद में पिता के इशारे पर बड़े भाई ने छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देकर बड़ा भाई मौके से फरार हो गया. पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

बड़े भाई ने छोटे भाई की गोली मारकर की हत्या.
  • संपत्ति बंटवारे के विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी.
  • वारदात को अंजाम देकर बड़ा भाई मौके से फरार हो गया.
  • वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
  • पिता के इशारे पर लाइसेंसी रिवॉल्वर से बड़ा भाई ने छोटे भाई को गोली मार दी.
  • तीन गोलियां लगने से छोटे भाई की मौके पर ही मौत हो गई.

संपत्ति विवाद में हत्या
संडीला कोतवाली इलाके के मगरा गांव में संपत्ति विवाद में बड़े भाई आलोक सिंह ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से छोटे भाई शिवेंद्र प्रताप सिंह पर ताबड़तोड़ गोलियां चला कर हत्या कर दी. दरअसल, उदय प्रताप सिंह के दो बेटे आलोक सिंह और शिवेंद्र प्रताप सिंह के बीच संपत्ति के विवाद को लेकर कहासुनी हुई. इसके बाद विवाद काफी बढ़ गया. आरोप है कि पिता उदय प्रताप सिंह के कहने पर आलोक सिंह ने एक के बाद एक तीन गोलियां शिवेंद्र के सीने पर दाग दी.

पुलिस ने पिता को किया गिरफ्तार
हत्या की वारदात से पूरे घर में कोहराम मच गया. आनन-फानन में मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता उदय प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. वहीं हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले बड़े भाई की तलाश में पुलिस जुट गई है.

अटसलिया गांव के मजरा मगरा में बड़े भाई आलोक सिंह ने छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात के समय दोनों भाई आग ताप रहे थे ,उसी समय वाद-विवाद हुआ. उसके बाद बड़े भाई ने छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
अमित कुमार, पुलिस अधीक्षक

Last Updated : Dec 24, 2019, 2:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details