हरदोई:रिश्तों के कत्ल का यह सनसनीखेज मामला संडीला कोतवाली क्षेत्र का है. संपत्ति के बंटवारे के विवाद में पिता के इशारे पर बड़े भाई ने छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देकर बड़ा भाई मौके से फरार हो गया. पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
- संपत्ति बंटवारे के विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी.
- वारदात को अंजाम देकर बड़ा भाई मौके से फरार हो गया.
- वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
- पिता के इशारे पर लाइसेंसी रिवॉल्वर से बड़ा भाई ने छोटे भाई को गोली मार दी.
- तीन गोलियां लगने से छोटे भाई की मौके पर ही मौत हो गई.
संपत्ति विवाद में हत्या
संडीला कोतवाली इलाके के मगरा गांव में संपत्ति विवाद में बड़े भाई आलोक सिंह ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से छोटे भाई शिवेंद्र प्रताप सिंह पर ताबड़तोड़ गोलियां चला कर हत्या कर दी. दरअसल, उदय प्रताप सिंह के दो बेटे आलोक सिंह और शिवेंद्र प्रताप सिंह के बीच संपत्ति के विवाद को लेकर कहासुनी हुई. इसके बाद विवाद काफी बढ़ गया. आरोप है कि पिता उदय प्रताप सिंह के कहने पर आलोक सिंह ने एक के बाद एक तीन गोलियां शिवेंद्र के सीने पर दाग दी.