उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: 24 क्वारंटाइन सेंटरों पर लगायी गयी 48 नोडल अफसरों की ड्यूटी

हरदोई जिले में 24 क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं, जिसमें 24 नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई थी. अब नोडल अधिकारियों की संख्या बढ़ाकर 48 कर दी गई है, जिससे कि यहां किसी भी प्रकार भी समस्या न होने पाए.

etv bharat
क्वॉरंटाइन सेंटरों पर लगाई गई 48 नोडल अफसरों की ड्यूटी.

By

Published : May 30, 2020, 6:46 PM IST

हरदोई: कोरोना आपदा से बचने के लिए जिला प्रशासन ने तमाम इंतजाम कर रखे हैं. वहीं संदिग्ध मरीजों को जांच आने तक उन्हें क्वारंटाइन सेंटरों में रखा जाता है. इसके लिए जिले में 24 क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. जिले में बने क्वारंटाइन सेंटरों में सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चलती रहें, इसके लिए यहां 24 नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई थी.

अब जिलाधिकारी ने कुल 48 नोडल अधिकारियों की नियुक्ति सभी क्वारंटाइन सेंटरों पर कर दी है, जिससे कि यहां किसी भी प्रकार भी समस्या न होने पाए. यानि प्रत्येक सेंटर पर 2 नोडल अफसरों की तैनाती कर दी गई है. यह नोडल अधिकारी दो शिफ्टों में काम करेंगे.

जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कहा कि इन अफसरों को दो शिफ्टों में तैनात करने का उद्देश्य व्यवस्थाओं में सुधार करना है. उन्होंने कहा कि यहां क्वारंटाइन लोगों को खाने के लिए हरी सब्जियां और अन्य पौष्टिक आहार दिया जाता है, जिससे कि इनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत किया जा सके.

जिलाधिकारी ने बताया कि साफ-सफाई आदि व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल रही हैं या नहीं इनकी देख रेख करने के लिए सुबह और रात दो शिफ्टों में अधिकारियों की नियुक्ति की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details