हरदोई: कोरोना आपदा से बचने के लिए जिला प्रशासन ने तमाम इंतजाम कर रखे हैं. वहीं संदिग्ध मरीजों को जांच आने तक उन्हें क्वारंटाइन सेंटरों में रखा जाता है. इसके लिए जिले में 24 क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. जिले में बने क्वारंटाइन सेंटरों में सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चलती रहें, इसके लिए यहां 24 नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई थी.
अब जिलाधिकारी ने कुल 48 नोडल अधिकारियों की नियुक्ति सभी क्वारंटाइन सेंटरों पर कर दी है, जिससे कि यहां किसी भी प्रकार भी समस्या न होने पाए. यानि प्रत्येक सेंटर पर 2 नोडल अफसरों की तैनाती कर दी गई है. यह नोडल अधिकारी दो शिफ्टों में काम करेंगे.