उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: 'प्लास्टिक के प्रयोग पर लगाएं रोक, बुराई को खत्म कर अच्छाई की ओर बढ़ें लोग'

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में दशहरा के अवसर पर रावण और उसके भाई कुंभकरण और बेटे मेघनाथ का पुतला दहन किया गया. इस मौके पर उपस्थित जिलाधिकारी ने लोगों को प्लास्टिक का प्रयोग न करने का संदेश भी दिया और लोगों से अपील की कि वह बुराई को समाप्त कर अच्छाई की ओर आगे बढ़ें.

दशहरा के अवसर पर दहन किया गया पुतला

By

Published : Oct 9, 2019, 1:27 PM IST

हरदोई:बुराई पर अच्छाई की जीत का त्योहार विजयादशमी के मौके पर रावण और उसके भाई कुंभकरण व बेटे मेघनाथ का पुतला दहन किया गया. इस मौके पर दशहरे के त्योहार को लोगों ने धूमधाम से मनाया. इस कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी की ओर से किया गया था. पिछले वर्ष ही इसकी शुरुआत हुई थी. इस मौके पर लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने का भी संदेश दिया गया.

दशहरा के अवसर पर जिलाधिकारी ने लोगों को जागरूक.

मनाया गया दशहरा का त्योहार

  • जिले में विजयदशमी के मौके पर रामलीला का मंचन किया गया.
  • रावण वध के बाद कुंभकरण और मेघनाथ का पुतला दहन किया गया.
  • इस वर्ष रावण का पुतला 40 फीट और कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले 25-25 फिट के बनाए गए थे.
  • इस मौके पर शहर के हजारों लोग इकट्ठा हुए और लोगों ने दशहरे के त्योहार को धूमधाम से मनाया.
  • इस दशहरा मेले की शुरुआत पिछले वर्ष जिलाधिकारी पुलकित खरे ने की थी.

लोगों को किया गया जागरूक

  • जिले में दशहरा के मौके पर रामलीला और रावण वध का आयोजन नहीं किया जाता था.
  • विगत वर्षों से जिलाधिकारी ने इस कार्यक्रम की शुरुआत कराई और नुमाइश मैदान में इसका आयोजन कराया.
  • इस मौके पर लोगों को सिंगल प्लास्टिक का प्रयोग न करने की सलाह भी दी गई.
  • एक संदेश दिया गया कि लोग अपने अंदर की बुराई को समाप्त करे और लोगों की मदद करें.

विजयादशमी के त्योहार को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. इसी दिन भगवान राम ने रावण का वध किया था जिसके चलते इस त्योहार को असत्य पर सत्य की विजय के रूप में मनाया जाता है. हरदोई में रामायण के मंचन के बाद रावण वध के उपरांत रावण का पुतला दहन किया गया. इस मौके पर हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. इस मौके पर लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने और बुराइयों को दूर भगाने का संदेश दिया गया.

-पुलकित खरे, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details