हरदोई:जिले में परिवहन विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी ने शराब के नशे में अपने बहू और बेटे से नाराज होकर लाइसेंसी पिस्टल से ताबड़तोड़ छह फायर किए. इस फायरिंग से दहशत में आए मोहल्ले के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जबकि बहू और बेटे जान बचाने के लिए एक कमरे में खुद को बंद कर लिए.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा. मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस को आता देख कर नशेबाज बाथरूम में छिप गया, जिसे पुलिस ने दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला. पुलिस ने लाइसेंसी रिवाल्वर समेत सेवानिवृत्ति अधिकारी के कमरे से दो अवैध असलहे भी बरामद किए हैं.
शहर कोतवाली के विष्णुपुरी मोहल्ले में परिवहन विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी आरबी गुप्ता के मकान का वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो को उनके पड़ोसियों ने बनाया है. वीडियो में सेवानिवृत्त अधिकारी शराब के नशे में धुत हाथ में पिस्टल पकड़े अपने बेटे और बहू को मारने की धमकी दे रहा है.
मकान में फायरिंग होने की सूचना मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस को आता देखकर सेवानिवृत्त अधिकारी कमरे के अंदर बाथरूम में जाकर छिप गया. पुलिस ने किसी तरीके से दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला. पुलिस ने उसके कमरे से एक लाइसेंस असलहे के साथ दो अवैध असलहे भी बरामद किए हैं.
हरदोई: पेड़ की डाल काटने पर युवक की गोली मारकर हत्या
पुलिस ने लाइसेंसी असलहे से फायरिंग करने और अवैध असलहा बरामद होने के मामले में उसे हिरासत में लिया है. पुलिस पूरे मामले में लड़के की तरफ से भी तहरीर मिलने का इंतजार कर रही है.
रिटायर्ड अधिकारी के घर से लाइसेंसी रिवॉल्वर के साथ 7 जिंदा कारतूस और 4 खोखा कारतूस बरामद किया गया है. साथ ही उनके कमरे की तलाशी ली गई तो दो अवैध तमंचे भी बरामद हुए हैं. उनके खिलाफ ऑर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा कायम किया गया है. उनको गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस आवश्यक कार्रवाई करा रही है.
-ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी