हरदोई : जिले की बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के महीनकुंड गांव में एक युवती का दूर के एक रिश्तेदार युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. युवती के परिजन इस रिश्ते के खिलाफ थे. इसी के चलते उन्होंने युवती की शादी आनन-फानन तय कर दी थी. दो मई को बारात आनी है. शादी से पहले ही शुक्रवार रात युवती ने बाबा, पिता, मां, बहन और बहनोई को खाने में नशीला पदार्थ दे दिया.
यह भी पढ़ें :युवती से दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो किया वायरल, गिरफ्तार
बाबा की हालत गंभीर
नशीला पदार्थ खाकर जब परिवार के लोग बेहोश हो गए तो युवती अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. स्थानीय लोगों ने सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. शनिवार को जब परिजनों को होश आया तो उन्होंने अपनी बेटी की खोजबीन शुरू की. कुछ पता नहीं चल सका.
इसके बाद डायल 112 पुलिस को जानकारी दी गयी. जिला चिकित्सालय में बाबा की हालत गंभीर बनी हुई है. परिजनों ने स्थानीय कोतवाली बेनीगंज में तहरीर भी दी है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक और युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
कोतवाली बेनीगंज इंस्पेक्टर राजकरन शर्मा ने बताया कि कोतवाली बेनीगंज के महीनकुंड गांव का यह मामला है. यहां परिजनों को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश करने और युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया गया है. इस मामले में परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.