उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डीआरएम मुरादाबाद ने रेलवे की सुरक्षा के संबंध में दिए निर्देश - हरदोई रेलवे स्टेशन

उत्तर प्रदेश के हरदोई रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने मुरादाबाद मंडल के डीआरएम तरुण प्रकाश हरदोई रेलवे स्टेशन पहुंचे. वहीं डीआरएम ने अधिकारियों के साथ की गई मीटिंग में स्वच्छता और ट्रैफिक सिग्नल के जरूरी निर्देश भी दिए.

डीआरएम मुरादाबाद ने हरदोई रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

By

Published : Aug 31, 2019, 5:14 PM IST

हरदोई: जिले में शनिवार को मुरादाबाद मंडल के डीआरएम ट्रैफिक व्यवस्था और रेलवे व्यवस्था का जायजा लेने हरदोई रेलवे स्टेशन पहुंचे. संबंधित अधिकारियों के साथ मीटिंग कर उन्हें रेलवे की सुरक्षा को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

जानकारी देते डीआरएम.

इसे भी पढ़ें :- हरदोई: बच्चा चोरी की अफवाह में हिंसक हुई भीड़, व्यक्ति की जमकर पिटाई

डीआरएम ने रेलवे सुरक्षा व्यवस्था का किया मुआयना

हरदोई रेलवे स्टेशन पर हरदोई से शाहजहांपुर के लिए संचालित ट्रेन के आवागमन और सुरक्षा को लेकर डीआरएम मुरादाबाद मंडल तरुण प्रकाश हरदोई रेलवे स्टेशन पहुंचे. जहां संबंधित अधिकारयों के साथ बैठक कर उन्हें रेलवे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद रहने और ट्रेनों के लिए सिग्नल को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

कछौना रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर डीआरएम ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है. कर्मचारियों के वेतन काटे जाने की शिकायत कर्मचारी यूनियन नेताओं ने की तो डीआरएम ने कर्मचारियों की समस्याओं को दूर कराने के निर्देश दिए.

प्रस्तावित विजिट के दौरान शाहजहांपुर से हरदोई रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेनों के संचालन और आवागमन के साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी इस रूट का निरीक्षण किया गया. एक दूसरी यूनिट तैयार रहती है जो रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में स्वच्छता को लेकर अभियान चलाती है. शिकायत मिलने पर समय-समय पर कार्रवाई की जाती है.
-तरुण प्रकाश, डीआरएम मुरादाबाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details