हरदोईःविश्व हृदय दिवस (World Heart Day) पर वरिष्ठ क्लीनिकल कार्डियोलोजिस्ट डॉ. अमित शर्मा ETV BHARAT से खास बातचीत करते हुए कहा कि एक अनुमान के अनुसार पूरे देश मे 10 करोड़ से अधिक लोग हृदय संबंधी विकारों से ग्रसित हैं. डॉ. अमित शर्मा ने युवाओं से अपील की है कि वे आध्यत्म से जुड़े और ध्यान लगाकर अपने तनाव को दूर करें. जिससे हृदय संबंधित बीमारियों से ग्रसित होने से बचे रहें. इसके साथ ही उन्होंने हृदय रोगों से बचने के लिए नशे की लत से सावधान रहने की सलाह दी.
डॉ. अमित शर्मा ने विश्व हृदय दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वस्थ्य जीवन जीने का तरीका सिखाया जाना है. साथ ही उन्हें ये संदेश देना है कि आत्मनिर्भर बने और तनाव मुक्त रहे, जिससे कि हृदय संबंधी विकारों से बच सकें. डॉ. अमित शर्मा ने कहा कि आज के समय में सबसे बड़ी समस्या युवाओं में ये है कि वे आत्मनिर्भर नहीं है और अध्यात्म से दूर होते जा रहे हैं. जिस वजह से युवा तनाव ग्रस्त होते जा रहे हैं. हृदय संबंधित विकारों के पैदा होने का अहम कारण तनाव है. उन्होंने कहा कि मेडिटेशन तनाव और हृदय रोगों से बचा जा सकता है.
डॉ. अमित ने कहा कि आज के समय में अधिकांश लोग नशे के लती हो चुके हैं. जिस वजह से वे हृदय से जुड़ी तमाम दिक्कतों से जूझ रहे हैं. उन्होंने कहा कि मधुमेह, ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल बढ़ने आदि बीमारियां नशे के लती लोगों को घेर लेती हैं. परिणामस्वरूप लोग इन जानलेवा बीमारियों की चपेट में आकर समय से पहले ही काल के गाल में समा जाते हैं.