उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई में विवाहिता की मौत, दहेज हत्या का आरोप

यूपी के हरदोई में दहेज हत्या का मामला सामने आया है. आरोप है कि दहेज की मांग पूरी ना होने पर पति और ससुराल वालों ने विवाहिता के साथ मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई.

dowry murder case
ससुराली दहेज में एक लाख रुपया और बाइक की मांग कर रहे थे

By

Published : May 1, 2020, 9:45 AM IST

हरदोई: जिले के कोतवाली हरपालपुर इलाके के हरपला गांव में दहेज ना मिलने पर विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है. विवाहिता के परिजनों ने ससुराल के लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. मायके पक्ष के लोगों ने विवाहिता को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

कन्नौज के मतौली गांव के रहने वाली मृतका के भाई दीपक के मुताबिक पांच साल पहले उन्होंने अपनी बहन की शादी सौरभ के साथ की थी, लेकिन शादी के बाद से ही उसकी बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. ससुराली दहेज में एक लाख रुपए और बाइक देने की मांग कर रहे थे. दहेज देने से इनकार करने पर पति, सास, ननंद, जेठ और जेठानी ने उसकी बहन के साथ मारपीट की और विवाहिता को मरा समझ कर फरार हो गए.

मामले की सूचना पाकर मायके पक्ष के लोग ससुराल पहुंचे और विवाहिता को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का दावा है कि मायके पक्ष के आरोप पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और इस पूरे मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

सीओ हरपालपुर राकेश वशिष्ठ ने बताया कि कोतवाली हरपालपुर इलाके में हरपला गांव की रहने वाली एक विवाहिता की अस्पताल में मौत हुई है. मायके पक्ष ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है. मायके पक्ष के आरोप पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. इस मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details