उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई : सरकारी अस्पताल के बेड पर कुत्ते फरमा रहे आराम - हरदोई न्यूज

अस्पताल में बने मरीजों के वार्डों के बेड्स पर आवारा कुत्ते आराम फरमाते नजर आते हैं. इस मामले में प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. स्वामी दयाल ने जांच के आदेश देते हुए अस्पताल प्रशासन से जवाब तलब किया है.

अस्पताल के बेड पर कुत्ता

By

Published : Feb 24, 2019, 10:33 AM IST

हरदोई : यूपी में स्वास्थ्य सेवाओं का सिस्टम किस कदर लाचार है, इसकी तस्वीरें हरदोई के सरकारी चिकित्सालय में साफ नजर आती हैं. यहां अस्पताल में बने मरीजों के वार्डों के बेड्स पर आवारा कुत्ते आराम फरमाते नजर आते हैं.

लापरवाही का आलम यह है कि वार्डों से लेकर पूरे अस्पताल परिसर में आवारा कुत्ते आराम से घूमते दिखाई देतेहैं. अस्पताल प्रशासन की तो जैसे नजर ही नहीं जाती है. वार्ड के अंदर बेड पर कुत्ते के आराम फरमाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग के मुखिया ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही कार्रवाई की बात भी कही है.

देखिए अस्पताल में कुत्तों का जमावड़ा

उत्तर प्रदेश को स्वास्थ्य सेवाओं में नंबर वन बनाने का दावा करने वाली योगी सरकार के स्वास्थ्य मंत्री इन तस्वीरों को गौर से देखेंगे तो शायद वह खुद भी यकीन नहीं करेंगे. यह तस्वीर है हरदोई जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलग्राम की. हैरानी की बात यह है कि यह उस समय की है, जब अस्पताल में डॉक्टरों के होने और मरीजों को देखने का दावा किया जाता है.

सरकारी अस्पताल के वार्ड में मरीजों की जगह पर कुत्ते आराम फरमाते नजर आते हैं. अस्पताल में वार्ड में पड़े बेड पर कुत्तों के आराम फरमाने की तस्वीरें मात्र 4 दिन पुरानी हैं. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग को भी अपने सरकारी अस्पताल की लापरवाही की सुध आई है. प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं.

क्या कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी का
इस मामले में प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. स्वामी दयाल ने जांच के आदेश देते हुए अस्पताल प्रशासन से जवाब तलब किया है.

स्वास्थ्य विभाग के मुखिया भले ही इस लापरवाही पर अपने मातहतों का जवाब तलब करें लेकिन सरकारी अस्पताल में वार्ड के बेड पर कुत्ते के आराम फरमाने की तस्वीरें सरकार के बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के दावे की पोल खोलने के लिए काफी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details