हरदोई: डीएम पुलकित खरे ने जनपद में आयोजित होने वाले तीसरे सांडी पक्षी विहार कार्यक्रम की होर्डिंग का अनावरण किया. डीएम ने जनपदवासियों को अपील करते कहा कि ज्यादा से ज्यादा कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार करें. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को संरक्षित करना है.
सांडी पक्षी विहार कार्यक्रम की होर्डिंग का अनावरण. जिले में इस बार होने वाले तीसरे सांडी पक्षी विहार महोत्सव की तैयारियां अपनी चरम पर हैं. इस बार महोत्सव में शिक्षा विभाग की अहम भूमिका देखने को मिलेगी. हजारों की संख्या में छात्राओं द्वारा सांकृतिक कार्यक्रमों को संपन्न कराया जाएगा. इसी के साथ पर्यावरण संरक्षण को लेकर भी तमाम कार्यक्रमों की पेशकश देखने को मिलेगी.
कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. डीएम ने सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए हैं. 14 से 16 फरवरी के बीच होने वाले आयोजन को लेकर जनपदवासियों में उत्सुकता बढ़ती जा रही है..कार्यक्रम में अनावरण के समय जिलाधीकारी सहित एडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट और अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
इसे भी पढे़ं- हरदोई: जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट और गोलीबारी, 4 घायल
जनपद में तीसरी बार सांडी पक्षी विहार महोत्सव का आयोजन 14 से 16 फरवरी के बीच किया जा रहा है. इसी को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही हैं. इसे लेकर सभी अधिकारियों के साथ बातें हो चुकी हैं. अब आवश्यकता है कि महोत्सव का हम ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करें.
पुलकित खरे, जिलाधिकारी