हरदोई: उत्तरप्रदेश के हरदोई जिले के जिलाधिकारी ने 11 अगस्त की रात में सड़क पर गोवंश घूमते मिलने पर बिना एसपी को विश्वास में लिए चौकी प्रभारी को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए थे. पुलिस प्रशासन में डीएम के इस निर्देश के बाद फैले रोष की जानकारी प्रदेश सरकार में बैठे शीर्ष अफसरों को हुई. इसके बाद डैमेज कंट्रोल करते हुए डीएम को तुरंत निलंबन आदेश वापस करने को कहा गया जिसके बाद डीएम ने महज 12 घंटे में ही अपना आदेश निरस्त कर दिया.
हरदोई: सड़क पर गोवंश घूमते मिले तो डीएम ने चौकी इंचार्ज को कर दिया निलंबित - हरदोई में डीएम ने चौकी इंचार्ज को निलंबित किया
हरदोई में 11 अगस्त की रात गोवंशों को सड़क पर खड़े देखकर डीएम शहर के दौरे पर निकले. इस दौरान जिलाधिकारी ने चौकी प्रभारी की लापरवाही मानते हुए जिलाधिकारी ने चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया. इससे पुलिस प्रशासन में रोष फैल गया है.
इसे भी पढ़ें-हरदोई: बारिश से गोशालाओं में दलदल, जानवरों ने सड़कों और खेतों में डाला डेरा
क्या है पूरा मामला-
- शहर कोतवाली इलाके में रात में मंडी चौकी के सामने खड़े गोवंशों को लेकर जिलाधिकारी और पुलिस बल में टकराव की वजह बन गए.
- 11 अगस्त की रात गोवंशों को सड़क पर खड़े देखकर शहर के दौरे पर डीएम निकले थे.
- पुलकित खरे ने इसके लिए मंडी चौकी प्रभारी संजय शर्मा को जिम्मेवार मानते हुए निलंबन का आदेश जारी कर दिया.
बिना एसपी को विश्ववास में लिए जिलाधिकारी के इस निर्देश पर पुलिस में रोष फैल गया. इससे टकराव की स्थिति के बाद पूरे मामले की जानकारी प्रदेश सरकार के शीर्ष अफसरों को लगी. इसके बाद डैमेज कंट्रोल के तहत डीएम ने बारह घंटे बाद खुद ही आदेश को निरस्त किया. डीएम के तुगलकी फरमान और बारह घंटे में निरस्त करने के मामले में डीएम की जमकर किरकिरी हुई है.