उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: जिलाधिकारी ने 12 लेखपालों को किया निलंबित - हरदोई न्यूज

यूपी के हरदाई में प्रदर्शन कर रहे लेखपालों पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. जिलाधिकारी पुलकित खरे ने लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष सुनील यादव समेत 12 लेखपालों को निलंबित कर दिया है.

etv bharat
लेखपालों का धरना प्रदर्शन

By

Published : Dec 19, 2019, 3:53 PM IST

हरदोई: जिले में सरकार से अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए प्रदर्शन कर रहे लेखपालों पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. जिलाधिकारी पुलकित खरे ने लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष सुनील यादव समेत 12 लेखपालों को निलंबित कर दिया है. इसके अलावा 344 लेखपालों को एस्मा के तहत नो वर्क नो पे का नोटिस भी जारी किया गया है. दरअसल लेखपाल काफी समय से आंदोलन कर रहे थे और कुछ दिनों से कलम बंद हड़ताल पर थे.

जानकारी देते सिटी मजिस्ट्रेट.

जिलाधिकारी ने 12 लेखपालों को किया निलंबित

  • लेखपाल पिछले कई दिनों से वेतन विसंगतियों प्रोन्नति और पेंशन संबंधी मांगों को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे थे.
  • पिछले कुछ समय से लेखपाल कलम बंद हड़ताल पर चले गए थे.
  • इसके चलते हर दिन तहसील मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा था.
  • जिसके चलते जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है.
  • जिलाधिकारी पुलकित खरे ने लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष सुनील यादव को निलंबित कर दिया है.
  • इसके अलावा तहसील सदर के अध्यक्ष ऐश्वर्या प्रकाश, शाहाबाद तहसील के अध्यक्ष नरेंद्र द्विवेदी, संडीला तहसील अध्यक्ष सत्यपाल, बिलग्राम की सुबोध कुमार, सवायजपुर के श्रीकांत को निलंबित किया गया है.
  • शाहाबाद तहसील के आशीष कुमार, संडीला के सुशील कुमार, बिलग्राम तहसील के मंत्री लोकेश और सवाजपुर के मंत्री रामनाथ पर निलंबन की कार्रवाई की गई है.
  • हड़ताल में शामिल 394 लेखपालों को एस्मा के तहत नो वर्क नो पे का नोटिस जारी किया गया है.
  • लेखपालों पर इस कार्रवाई से पूरे महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

लेखपाल अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. पूरे जिले में धारा 144 लागू है जिसके तहत 12 लेखपालों को निलंबित किया गया है।
-गजेंद्र कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट

इसे भी पढ़ें-प्रयागराज: लेखपाल संघ का धरना जारी, सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details