हरदोई: जिला कारागार में डीएम पुलकित खरे और पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर कैदियों को जागरूक किया और बताया, कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के फार्मूले को कैसे अपनाएं.
हरदोई: DM-SP ने कैदियों को पढ़ाया सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ - DM-SP ने जिला जेल में पढ़ाया सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ
यूपी के हरदोई जिला कारागार में डीएम और एसपी ने कैदियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाया. इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे एक दूसरे से निर्धारित दूरी बनाई रखनी है. साथ ही उन्होंने सभी को सफाई से रहने के लिए प्रेरित किया.
सोशल डिस्टेंसिंग
जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया, कि एक दूसरे से एक निर्धारित दूरी बनाए रखें. इसके अलावा साफ-सफाई रखे और समय-समय पर अपने हाथ सैनिटाइज करते रहें साथ ही मुंह भी धोते रहें. सभी को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करते हुए कहा, कि इस तरह कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है.