हरदोई: महारानी विक्टोरिया के शासनकाल में जिले में विक्टोरिया हॉल का निर्माण किया गया था जो जर्जर बनता जा रहा है. डीएम पुलकित खरे ने जनपद में बने ऐतिहासिक इमारत विक्टोरिया हॉल की तस्वीर बदलने का दावा किया है. वर्तमान में यह इमारत हरदोई क्लब के नाम से जानी जाती है.
- डीएम पुलकित खरे ने कहा कि इमारत को दुरूस्त कर इसका विकास किया जाएगा.
- डीएम खरे ने एक मीटिंग कर यहां की मेम्बरशिप में बदलाव किए हैं, जिससे इमारत में कोई भी अराजक व्यक्ति न आने पाए.
- खरे ने कहा कि इमारत का विकास कर इसे सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र बनाया जाएगा.
- पारिवारिक लोगों के लिए भी इमारत में लुत्फ उठाने के इंतजाम किए जाएंगे.