उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: जल्द ही बदलेगी भारत की इस इकलौती इमारत की तस्वीर - हरदोई में विक्टोरिया हॉल

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में विक्टोरिया हॉल की इमारत जर्जर होती जा रही है जिसको लेकर डीएम पुलकित खरे ने जर्जर होती इमारत के विकास का दावा किया है.

डीएम पुलकित खरे.

By

Published : Aug 22, 2019, 8:55 PM IST

हरदोई: महारानी विक्टोरिया के शासनकाल में जिले में विक्टोरिया हॉल का निर्माण किया गया था जो जर्जर बनता जा रहा है. डीएम पुलकित खरे ने जनपद में बने ऐतिहासिक इमारत विक्टोरिया हॉल की तस्वीर बदलने का दावा किया है. वर्तमान में यह इमारत हरदोई क्लब के नाम से जानी जाती है.

विक्टोरिया हॉल का जल्द होगा विकास.
  • डीएम पुलकित खरे ने कहा कि इमारत को दुरूस्त कर इसका विकास किया जाएगा.
  • डीएम खरे ने एक मीटिंग कर यहां की मेम्बरशिप में बदलाव किए हैं, जिससे इमारत में कोई भी अराजक व्यक्ति न आने पाए.
  • खरे ने कहा कि इमारत का विकास कर इसे सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र बनाया जाएगा.
  • पारिवारिक लोगों के लिए भी इमारत में लुत्फ उठाने के इंतजाम किए जाएंगे.

यह एक बेहद ऐतिहासिक इमारत है और हमारे जिले में मौजूद है. इसकी देख-रेख करना और इमारत का विकास करना हमारी जिम्मेदारी है.
पुलकित खरे, डीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details