उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: नॉन वेंडिंग जोन में अतिक्रमण होने पर डीएम ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश - हरदोई की खबरें

उत्तर प्रदेश के हरदोई में डीएम पुलकित खरे ने कलेक्ट्रेट सभागार में सभी अधिकारियों की बैठक बुलाई. इस बैठक में उन्होंने नॉन वेंडिंग जोन में अतिक्रमण होने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं.

डीएम ने दिए सख्त कार्यवाई के निर्देश.

By

Published : Aug 3, 2019, 11:36 PM IST

हरदोई:जिले में दुकानों के अतिक्रमण के मद्देनजर जिला प्रशासन ने वेंडिंग और नॉन वेंडिंग जोन बनवाए, लेकिन इन नियमों का भी जनपद के लोगों पर कोई खास असर नहीं पड़ा. आज भी हालात जस के तस हैं, लेकिन अब जिलाधिकारी ने नॉन वेंडिंग जोन में अतिक्रमण होने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए हैं.

जानकारी देते डीएम पुलकित खरे.

डीएम ने की कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक

  • डीएम पुलकित खरे ने कलेक्ट्रेट सभागार में सभी अधिकारियों की बैठक बुलाई.
  • इस बैठक में उन्होंने नॉन वेंडिंग जोन में अतिक्रमण होने पर सख्त कार्यवाई के निर्देश जारी कर दिए हैं.
  • इसको लेकर रणनीतियां तैयार की जा रही हैं.
  • ऐसे लोगों पर जुर्माना लगा कर दंडात्मक कार्यवाई किये जाने के निर्देश भी दिए हैं.
  • इस मुहीम को सफल बनाने का मुख्य उद्देश्य जनपदवासियों को जाम की समस्या से निजात दिलाना है.

नॉन वेंडिंग जोन में कोई भी दुकान नहीं लगेगी. अगर निरीक्षण के दौरान कोई भी दुकान या अतिक्रमण मिला वो दुकानदार और सम्बंधित चौकी इंचार्ज और यातायात प्रभारी कार्रवाई के लिये तैयार रहे.
-पुलकित खरे, डीएम, हरदोई

ABOUT THE AUTHOR

...view details