उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: जिलाधिकारी ने किया CHC का औचक निरीक्षण, मचा हड़कंप

हरदोई जिलाधीकारी पुलकित खरे ने टड़ियावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. यहां जिलाधिकारी ने बीमार स्वास्थ्य केंद्र की जमीनी हकीकत जानी. ब्यौरा न दे पाने वाले और लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के वेतन रोके जाने के भी लिखित निर्देश जारी किए.

जिलाधिकारी ने सीएचसी का किया औचक निरीक्षण.

By

Published : Sep 1, 2019, 7:57 AM IST

हरदोई:जिलाधिकारी पुलकित खरे ने शनिवार को टड़ियावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया, जिससे जिले के अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. जिलाधिकारी की गाड़ी सीतापुर रोड पर निकली, जिस क्रम में सबसे पहले उन्होंने कोतवाली देहात का निरीक्षण किया. उसके बाद रास्ते मे पड़ने वाले टड़ियावां थाने में भी निरीक्षण किया. वहीं थाने के आगे मौजूद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरिक्षण किया. यहां उन्होंने फार्मासिस्ट से दवाओं का विवरण मांगा और ब्यौरा न दे पाने पर उनके ऊपर कार्रवाई के निर्देश जारी किए.

जिलाधिकारी ने सीएचसी का किया औचक निरीक्षण.

इसे भी पढ़ें:- हरदोई: मोहर्रम और गणेश महोत्सव के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम

जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण -

  • जिलाधिकारी ने शनिवार को जिले में सीएचसी सेंटर सहित कई जगहों पर औचक निरीक्षण किया.
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर निरिक्षण कर उन्होंने फार्मासिस्ट से दवाओं का विवरण मांगा.
  • ब्यौरा न दे पाने पर उनके ऊपर कार्रवाई के निर्देश जारी किए.
  • साफ सफाई का खास ध्यान रखने के निर्देश दिए.
  • भविष्य में लापरवाही और उदासीनता बरतने वालों के ऊपर सीधे निलंबन की कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी.

आज टड़ियावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया. मरीजों से बात की गयी कि उनको कोई असुविधा तो नहीं हो रही है. दवाएं समय से मिल रही हैं कि नहीं. कर्मचारियों से बात की गई कि उनकी पेमेंट समय से मिल रही है कि नहीं. तमाम कक्ष में जाकर जानकारी ली गई. साथ ही साथ साफ -सफाई का भी निरीक्षण किया गया, जिसमें थोड़ा सुधार करने कि जरूरत है.
-पुलकित खरे, डीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details