उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP BOARD RESULT: हरदोई डीएम की छात्रों से अपील, बोले- हतोत्साहित और निराश न हों

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शनिवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. इस पर हरदोई डीएम पुलकित खरे ने सफल छात्रों को बधाई दी, वहीं उन्होंने असफल रहे छात्रों को हतोत्साहित और निराश न होने की सलाह दी.

up board result 2020
डीएम पुलकित खरे ने छात्रों से की अपील

By

Published : Jun 27, 2020, 7:57 PM IST

हरदोई: यूपी बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम आने के बाद तमाम छात्र-छात्राएं सफल रहे और कई छात्रों को असफल हाथ लगी. इस पर डीएम पुलकित खरे ने सफल छात्रों को बधाई दी और असफल रह गए छात्रों को हतोत्साहित और निराश न होने की सलाह दी. साथ ही इस परीक्षा को जीवन की परीक्षा न समझ कर भविष्य में अपनी कमी को जानकर और बेहतर प्रदर्शन करने की अपील की.

हरदोई में आज बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम सामने आ गए हैं. जिले में लगभग 80 फीसदी तक छात्र-छात्राओं ने बोर्ड परीक्षाओं में सफलता हासिल की है. वहीं 20 फीसदी छात्र परीक्षा में असफल रहे.

डीएम ने छात्रों से की अपील
डीएम पुलकित खरे ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जिंदगी का परिणाम नहीं तय कर सकते. यह महज परीक्षाओं के परिणाम हैं, जीवन इससे कहीं आगे है. जो छात्र असफल हो गए वे यह न समझें कि जीवन यहीं खत्म है. असफल छात्र भले ही इन परीक्षाओं में असफल रहे हों, लेकिन उनमें कोई न कोई ऐसी काबिलियत जरूर होगी, जिससे वे अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं.

अभिभावक अपने बच्चों का करें सपोर्ट
छात्रों को निराश होने की जरूरत नहीं है, वे अपने भविष्य में पूरी निष्ठा, लगन के साथ और बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करें. उन्होंने कहा कि ऐसे छात्र-छात्राओं के अभिभावक भी अपने बच्चों को डांटे नहीं, बल्कि उनका सपोर्ट करें, ताकि छात्र इस असफलता को लेकर नहीं, बल्कि इसे पीछे छोड़कर एक नए सफर को तय कर सकें.

असफल छात्र अपने रिजल्ट से परेशान और निराश न हों
डीएम ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं में असफल छात्र अपने रिजल्ट से परेशान और निराश न हों. जिंदगी इससे कहीं आगे है. इससे बढ़कर भी आप जीवन में बहुत कुछ कर सकते हैं. इसीलिए परेशान और दुखी न हो, बल्कि मेहनत कर आगे बढ़ें. डीएम ने कहा कि हर कामयाबी किसी न किसी प्रकार की हार के बाद ही हासिल होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details