हरदोईः जिलाधिकारी ने कर-करेत्तर और राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. वहीं विद्युत विभाग का कोई भी उच्च अधिकारी बैठक में शामिल नहीं हुआ. विद्युत विभाग ने इस बैठक में अपने प्रतिनिधि को भेजा था. प्रतिनिधि ने बेसिक प्रतिशत वसूली की जो रिपोर्ट दी उसके आधार पर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के 8 एसडीओ के वेतन रोकने के निर्देश दिए. विद्युत विभाग ने बेसिक प्रतिशत वसूली से काफी कम वसूली की थी.
हरदोईः जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के लापरवाह 8 एसडीओ के वेतन रोकने का दिया आदेश - हरदोई समाचार
हरदोई में कर-करेत्तर और राजस्व की बैठक में लापरवाही बरतना विद्युत विभाग के अफसरों को भारी पड़ा है. दरअसल बैठक में अन्य विभागों के प्रतिनिधि और अफसर शामिल हुए लेकिन बिजली विभाग की ओर से कोई बड़ा अधिकारी शामिल नहीं हुआ.
जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक.
क्या है मामलाः
- जिलाधिकारी ने कर-करेत्तर और राजस्व विभाग के सभी अधिकारियों की समीक्षा बैठक बुलाई थी.
- विद्युत अधिकारियों ने खुद न जाकर अपना प्रतिनिधि भेजा था.
- प्रतिनिधि ने जिलाधिकारी के सामने विद्युत विभाग की बेसिक प्रतिशत वसूली की रिपोर्ट पेश की.
- रिपोर्ट में काफी कम वसूली और बैठक में लापरवाही देखी गई.
- जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के 8 एसडीओ के वेतन रोकने के आदेश दिया है.
- लापरवाही बरतने और इस कार्रवाई से विद्युत विभाग में हड़कंप मच गया है.