उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: अब बाल कैदी भी सीखेंगे कंप्यूटर, डीएम ने दिए क्लास संचालित कराने के निर्देश - हरदोई ताजा खबर

यूपी के हरदोई में अब बाल कैदी भी कंप्यूटर सीखते नजर आएंगे. इसके लिए जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को कंप्यूटर क्लास संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं.

etv bharat
बाल संप्रेक्षण गृह में चलेंगी कंप्यूटर क्लास.

By

Published : Dec 12, 2019, 2:52 PM IST

हरदोई:जिलाधिकारी पुलकित खरे गुरुवार को बाल संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान कैदियों ने डीएम से कंप्यूटर सीखने की इच्छा जाहिर की. इस पर डीएम ने कंप्यूटर क्लास संचालित कराने के निर्देश दिए हैं. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने खाद्य सामग्री, सीसीटीवी और खिड़कियों के शीशे टूटे होने को लेकर नाराजगी जाहिर की. साथ ही इन अव्यवस्थाओं को तुरंत सुधरवाने के निर्देश दिए.

जानकारी देते डीएम पुलकिल खरे.

कंप्यूटर क्लास संचालित कराने के दिए निर्देश

  • गुरुवार को जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बाल संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण किया.
  • बाल संप्रेक्षण गृह में कैदियों ने डीएम से कंप्यूटर सीखने की इच्छा जाहिर की.
  • डीएम ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को बाल कैदियों के लिए कंप्यूटर क्लास संचालित कराने के निर्देश दिए.
  • निरीक्षण के दौरान डीएम ने खाद्य सामग्री, रहने का स्थान और सीसीटीवी का जायजा लिया.
  • दो कैमरे खराब और खिड़कियों के शीशे टूटे मिलने पर डीएम ने नाराजगी जाहिर की.
  • सभी बाल कैदियों का चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया.

यह भी पढ़ें- अपने बच्चे के हाथ में डंडा देकर कहा- पीटो, देखिए मानवता को शर्मसार कर देने वाला वीडियो

बाल संप्रेषण गृह का निरीक्षण करने आया था. निरीक्षण के दौरान बच्चों ने कंप्यूटर सीखने की इच्छा जाहिर की है. कंप्यूटर क्लास संचालित कराने के लिए निर्देश दिए गए हैं साथ ही उनके रहने के स्थान का भी निरीक्षण किया गया. खिड़कियों के शीशे टूटे मिले हैं जिन्हें दुरुस्त कराने के निर्देश दिए गए. बंद सीसीटीवी कैमरे को भी संचालित कराने के निर्देश दिए गए हैं.
- पुलकित खरे, जिलाधिकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details