उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: कोतवाली का डीएम ने किया औचक निरीक्षण, खामियों पर लगाई फटकार - hardoi district magistrate pulkit khare

यूपी के हरदोई में जिलाधिकारी ने देहात कोतवाली का औचक निरीक्षण किया. जहां डीएम ने लंबित विवेचनाओं पर नाराजगी जाहिर की और थानाध्यक्ष को जल्द से जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए.

पुलकित खरे, जिलाधिकारी

By

Published : Sep 1, 2019, 10:28 AM IST

हरदोई: शनिवार को जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कोतवाली देहात थाने का औचक निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने थाने में खड़ी गाड़ियों, साफ-सफाई, शस्त्रागार, जीडी और भवनों का मुआयना किया. डीएम ने परिसर में फैली गंदगी के प्रति पुलिसकर्मियों को जागरूक भी किया. साथ ही डीएम ने कोतवाल से लंबित विवेचना को लेकर नाराजगी जाहिर की और जल्दी ही इन विवेचनाओं को पूर्ण कराने के निर्देश दिए.

पढ़ें:जिलाधिकारी ने किया CHC का औचक निरीक्षण, मचा हड़कंप


डीएम ने किया कोतवाली का औचक निरीक्षण
शनिवार को डीएम पुलकित खरे ने कोतवाली देहात थाने का औचक निरीक्षण किया. डीएम के औचक निरीक्षण से हड़कंप मच गया, इस दौरान डीएम ने कोतवाली के भवनों के साथ ही बेतरतीब खड़े वाहनों और बैरक का भी निरीक्षण किया, इसके अलावा उन्होंने जीडी और तमाम दस्तावेजों के बारे में भी गहनता से जांच-पड़ताल की और फिर शस्त्रागार पहुंचकर स्थितियों की जानकारी ली.

डीएम ने लंबित विवेचनाओं को जल्द से जल्द निस्तारित करने के दिए निर्देश
डीएम पुलकित खरे ने कोतवाली में मौजूद अधिकारियों से पूछा कि वर्तमान समय में थाने में कितने आरक्षी तैनात हैं और शस्त्रों के रखरखाव की क्या व्यवस्था है. इसके साथ ही डीएम ने थानों में लंबित विवेचना पर नाराजगी व्यक्त की और उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों को जल्द से जल्द अपनी विवेचना पूरी करने के निर्देश दिये. साथ ही कहा कि साफ-सफाई के प्रति जागरूक रहें.

कोतवाली देहात थाने का निरीक्षण किया गया है, इसमें वाहनों को लेकर चेतावनी दी गई है. साथ ही लंबित विवेचना को लेकर भी थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया है कि वह शीघ्र से शीघ्र विवेचना पूर्ण करवाएं. इस मौके पर साफ-सफाई को लेकर भी निर्देशित किया गया है.
पुलकित खरे, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details