हरदोई: दिसंबर महीने में कड़कड़ाती ठंड से आम जनजीवन पर खासा असर पड़ रहा है. ऐसे में लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हैं. वहीं यात्री और बेसहारा लोग बेहाल है. उनके लिए प्रशासन ने रैन बसेरों और अलाव की व्यवस्था पूरे शहर में करवा रखी है. डीएम पुलकित खरे ने मध्य रात्रि शहर के रैन बसेरों और अलाव की व्यवस्था का निरीक्षण किया. इस दौरान कुछ जगह पर उन्हें स्थिति संतोषजनक मिली तो कहीं पर उन्हें स्थिति सही न मिलने पर उन्होंने अधिकारियों को इसे जल्द सुधार के लिए निर्देशित भी किया.
- जिले में मध्य रात्रि अलाव और रैन बसेरों की जमीनी हकीकत को परखने जिलाधिकारी पुलकित खरे निकले.
- डीएम ने रोडवेज बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, जिला अस्पताल में रैन बसेरों की स्थिति को जाना.
- यहां उन्होंने रैन बसेरों में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछा.
- जिला महिला अस्पताल में रैन बसेरों की हालत खस्ताहाल होने पर उन्होंने सीएमओ को बुलाकर कड़ी फटकार लगाई.
- डीएम ने सीएमओ को 1 दिन के अंदर केयरटेकर नियुक्त करने और रैन बसेरों की हालत सुधारने के निर्देश दिए.
- नगर पालिका के द्वारा बनाए गए रैन बसेरों की हालत से डीएम संतुष्ट नजर आए.