उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: रात में अलाव और रैन बसेरों की हकीकत जानने निकले डीएम - डीएम पुलकित खरे

उत्तर प्रदेश के हरदोई में डीएम पुलकित खरे ने प्रशासन द्वारा किए गए रैन बसेरों और अलाव की व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान कुछ जगहों पर उन्हें स्थिति संतोषजनक मिली तो वहीं कुछ जगहों पर कमियां पाए जाने पर उन्होंने अधिकारियों को जल्द सुधार के निर्देश दिए.

etv bharat
रैन बसेरों की हकीकत जानने निकले डीएम.

By

Published : Dec 28, 2019, 12:52 PM IST

हरदोई: दिसंबर महीने में कड़कड़ाती ठंड से आम जनजीवन पर खासा असर पड़ रहा है. ऐसे में लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हैं. वहीं यात्री और बेसहारा लोग बेहाल है. उनके लिए प्रशासन ने रैन बसेरों और अलाव की व्यवस्था पूरे शहर में करवा रखी है. डीएम पुलकित खरे ने मध्य रात्रि शहर के रैन बसेरों और अलाव की व्यवस्था का निरीक्षण किया. इस दौरान कुछ जगह पर उन्हें स्थिति संतोषजनक मिली तो कहीं पर उन्हें स्थिति सही न मिलने पर उन्होंने अधिकारियों को इसे जल्द सुधार के लिए निर्देशित भी किया.

जानकारी देते डीएम पुलकित खरे.
  • जिले में मध्य रात्रि अलाव और रैन बसेरों की जमीनी हकीकत को परखने जिलाधिकारी पुलकित खरे निकले.
  • डीएम ने रोडवेज बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, जिला अस्पताल में रैन बसेरों की स्थिति को जाना.
  • यहां उन्होंने रैन बसेरों में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछा.
  • जिला महिला अस्पताल में रैन बसेरों की हालत खस्ताहाल होने पर उन्होंने सीएमओ को बुलाकर कड़ी फटकार लगाई.
  • डीएम ने सीएमओ को 1 दिन के अंदर केयरटेकर नियुक्त करने और रैन बसेरों की हालत सुधारने के निर्देश दिए.
  • नगर पालिका के द्वारा बनाए गए रैन बसेरों की हालत से डीएम संतुष्ट नजर आए.

ये भी पढ़ें-हरदोई: ग्राम प्रधान की मौत के मामले में नया खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार

जिला अस्पताल, रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित तमाम जगहों पर अलाव और रैन बसेरों की स्थिति का जायजा लिया. इनमें जिला अस्पताल में रैन बसेरों की हालत ठीक नहीं मिली है. इसके लिए सीएमओ को मौके पर बुलाकर एक केयरटेकर की नियुक्ति करने के साथ ही रैन बसेरों की स्थिति सुधार लाने के निर्देश के साथ ही रजाई और गद्दे बढ़वाने के निर्देश दिए गए हैं.
-पुलकित खरे, डीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details