उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: डीएम ने किया थाने का औचक निरीक्षण, खामियां मिलने पर लगाई फटकार - up police

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में डीएम पुलखित खरे ने बघौली थाने का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान थाने में सामने आई खामियों पर जिम्मेदारों को फटकार लगाई और भविष्य में उदासीनता बरतने पर कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी.

थाने में रजिस्टर की जांच करते डीएम पुलकित खरे.

By

Published : Sep 17, 2019, 4:22 AM IST

हरदोई: जिले में औचक निरीक्षण करने की होड़ सी मची हुई है. हर रोज किसी न किसी विभाग से लेकर थाने आदि में जिला प्रशासन की टीम औचक रूप से निरीक्षण करने पहुंच रही हैं. सोमवार को डीएम पुलखित खरे जिले में औचक निरीक्षण करने पहुंचे.

औचक निरीक्षण के बारे में जानकारी देते डीएम पुलकिल खरे.
डीएम ने किया निरीक्षण-
  • सोमवार को जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बघौली थाने का औचक निरीक्षण किया.
  • उन्होंने थाने में घुसते ही पसरी गंदगी पर नाराजगी जताई.
  • जिलाधिकारी ने साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिए जाने के सख्त निर्देश दिए.
  • जिलाधिकारी ने थाने में मौजूद जीडी और संदर्भों के रजिस्टरों की जांच भी की.
  • जिलाधिकारी ने थाने में पाई गई अव्यवस्थाओं को जल्द दूर करने के निर्देश दिए.
  • थाने में लगने वाली जनसुनवाई के हेल्पडेस्क पर किसी भी अधिकारी की तैनाती न होने पर डीएम ने नाराजगी जताई.
  • डीएम ने जिम्मेदारों पर तत्काल कार्रवाई किए जाने के निर्देश जारी किए.

इसे भी पढ़ें- दिव्यांगों को गोद लेंगे भाजपा जनप्रतिनिधि, शिक्षित कर संवारेंगे जीवन

बघौली थाने का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान थाने में रखे रजिस्टरों की जांच की. साथ ही थाने परिसर में काफी गंदगी पाई गई, जिसे जल्द से जल्द साफ कराने का निर्देश दिया है.
-पुलखित खरे, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details