हरदोई: जिले में औचक निरीक्षण करने की होड़ सी मची हुई है. हर रोज किसी न किसी विभाग से लेकर थाने आदि में जिला प्रशासन की टीम औचक रूप से निरीक्षण करने पहुंच रही हैं. सोमवार को डीएम पुलखित खरे जिले में औचक निरीक्षण करने पहुंचे.
- सोमवार को जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बघौली थाने का औचक निरीक्षण किया.
- उन्होंने थाने में घुसते ही पसरी गंदगी पर नाराजगी जताई.
- जिलाधिकारी ने साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिए जाने के सख्त निर्देश दिए.
- जिलाधिकारी ने थाने में मौजूद जीडी और संदर्भों के रजिस्टरों की जांच भी की.
- जिलाधिकारी ने थाने में पाई गई अव्यवस्थाओं को जल्द दूर करने के निर्देश दिए.
- थाने में लगने वाली जनसुनवाई के हेल्पडेस्क पर किसी भी अधिकारी की तैनाती न होने पर डीएम ने नाराजगी जताई.
- डीएम ने जिम्मेदारों पर तत्काल कार्रवाई किए जाने के निर्देश जारी किए.