उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: डीएम ने किया धान खरीद केंद्रों का निरीक्षण, नदारद मिले दो केंद्र प्रभारी - डीएम ने किया धान खरीद केंद्रों का निरीक्षण

उत्तर प्रदेश के हरदोई में डीएम पुलकित खरे ने धान खरीद केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान दो केंद्र प्रभारी खरीद खेंद्र से नदारद मिले. डीएम के निर्देश पर दोनों पर मुकदमा दर्ज हो चुका है.

Etv Bharat
डीएम ने किया धान खरीद केंद्रों का निरीक्षण.

By

Published : Dec 7, 2019, 11:49 AM IST

हरदोई: जिले में डीएम पुलकित खरे ने दो धान खरीद केंद्रों का निरीक्षण किया. निरक्षण के समय केंद्र से गायब रहने वाले दो केंद्र प्रभारियों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है. साथ ही दोनों केंद्रों को बंद कर उनके स्थान पर नए केंद्र बनाए गए हैं, जो किसानों का धान खरीदेंगे. जिलाधिकारी ने सभी को धान खरीद में लापरवाही न करने के निर्देश दिए हैं. ऐसा करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

डीएम ने किया धान खरीद केंद्रों का निरीक्षण.

डीएम ने जताई कड़ी नाराजगी
मामला मधौगंज गल्ला मंडी का है, जहां प्रदेश कोऑपरेटिव यूनियन और कर्मचारी कल्याण निगम के द्वारा धान क्रय केंद्र बनाए गए थे. प्रदेश कोऑपरेटिव यूनियन का केंद्र प्रभारी अरुण और कर्मचारी कल्याण निगम का केंद्र प्रभारी प्रदीप वर्मा को बनाया गया था.

डीएम पुलकित खरे ने माधौगंज गल्ला मंडी का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान दोनों धान खरीद केंद्रों से दोनों केंद्र प्रभारी नदारद मिले. इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए मंडी सचिव को दोनों केंद्र प्रभारियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए.

केंद्र प्रभारी मिले गायब
अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी ने मधौगंज गल्ला मंडी का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान दो धान खरीद केंद्रों से केंद्र प्रभारी गायब मिले थे. इस मामले में दोनों केंद्र प्रभारियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कराया गया है. दोनों धान खरीद केंद्रों को बंद करा दिया गया है और उनके स्थान पर दो नए धान खरीद केंद्र बनाए गए हैं. इस मामले में सभी को निर्देशित किया गया है कि धान खरीद में लापरवाही न बरतें. लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details