उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: स्वच्छता सर्वेक्षण को सफल बनाने के लिए डीएम ने दिए सख्त निर्देश - हरदोई मं स्वच्छता सर्वेक्ष

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में डीएम पुलकित खरे ने स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए. इस संबंध में डीएम ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक भी की.

डीएम ने अधिकारियों संग की बैठक.

By

Published : Aug 21, 2019, 11:45 PM IST

हरदोई: जनपद में डीएम पुलकित खरे ने स्वच्छता अभियान को लेकर एक बैठक किए जाने के निर्देश दिए. बैठक में सभी अधिकारियों को यह आदेश दिया गया है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में शौचालयों से लेकर कूड़ेदानों तक का जायजा लें.

स्वच्छता को लेकर जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश.

डीएम ने अधिकारियों को दी चेतावनी
बैठक में यह भी निर्देशित किया गया कि जगह-जगह फैली गंदगी को जल्द से जल्द साफ करवा लें. इस सर्वेक्षण अभियान में हुए सभी विकास कार्यों के आधार पर अलग-अलग काम को रैंक किया जाएगा. डीएम पुलकित खरे ने अधिकारियों को किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरते जाने की चेतावनी भी दी.

स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान
दरअसल, इस बैठक को अचानक करने का उद्देश्य यह है कि आने वाले दिनों में होने वाला स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान है, जिससे जिले में स्वच्छता मिशन की जकमिनी हकीकत का पता लगाया जा सकेगा.

इस बार भी स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण अभियान शुरू हो चुका है, जो कि 25 सितंबर तक चलेगा. इसमें स्वच्छता अभियान की जमीनी हकीकत को रैंकिंग के आधार पर आंका जाएगा. इसी के साथ आम लोगों का फीडबैक भी आंकलन का एक माध्यम रहेगा. इस संबंध में आज जिले के सभी एडीओ, बीडीओ और अन्य जिम्मेदार अधिकारियों की बैठक कर दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
पुलकित खरे, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details