उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: परिषदीय स्कूलों में विकास कार्यों की जांच के लिए गठित की गई टीमें - हरदोई डीएम ने गठित की 19 टीम

यूपी के हरदोई में डीएम को परिषदीय स्कूलों में विकास कार्यों को लेकर शिकायतें मिल रहीं थी. जिसे देखते हुए जांच के लिए 19 टीमें गठित की गईं हैं.

परिषदीय स्कूलों के विकास की जांच करेगीं 19 टीम.

By

Published : Nov 20, 2019, 8:22 AM IST

हरदोई: जिले में डीएम ने परिषदीय स्कूलों में पिछले 2 वर्षों में विद्यालयों में प्रबंध समिति के कराए गए विकास कार्यों और कंपोजिट की जांच के लिए 19 टीम गठित की हैं. जो प्रत्येक ब्लॉक स्कूलों मे जाकर विकास कार्यों की जांच करेंगी और उसकी रिर्पोट डीएम को सौंपेगी.

परिषदीय स्कूलों के विकास की जांच करेगीं 19 टीम.
जिले के 19 विकासखंड के 3855 परिषदीय स्कूलों में 2017-18 और 2018-19 में स्वीकृत और प्रबंध समिति ने विकास कार्य कराए थे. इनमें प्राथमिक विद्यालययों का उच्चीकरण, अतिरिक्त कक्ष, बालक-बालिका के अतिरिक्त शौचालय, चहारदीवारी, फर्नीचर, विद्युतीकरण, मरम्मत, रखरखाव के कार्य कराए गए थे.

यह भी पढ़ें: सीएम साहब के चाय-नाश्ते के खर्च का ये रहा ब्योरा, RTI से मिली जानकारी

ऐसे में विद्यालयों में विकास कार्यों की स्थिति को जांचने के लिए डीएम पुलकित खरे ने प्रत्येक विकासखंड में सभी स्कूलों की जांच के लिए 19 टीम गठित की हैं. प्रत्येक टीम में एसडीएम समेत तीन अधिकारियों को रखा गया है.

जिले में परिषदीय स्कूलों में कराए गए विकास कार्यों की जांच के लिए 19 टीम गठित की गई हैं. यह टीमें प्रत्येक विकासखंड में प्राथमिक स्कूलों में जाकर विकास कार्यों का जायजा लेंगी.
गजेंद्र कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details