हरदोई: जिले में मतदाता पुनरीक्षण को लेकर प्रशासन ने मतदाता सत्यापन का कार्य शुरू कर दिया है, जिसको लेकर डीएम ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई, जिसके तहत अब सभी बीएलओ घर-घर जाकर सत्यापन करेंगे कि कितने युवा मतदाताओं के मतदान कार्ड बनने हैं या कितने लोगों का स्वर्गवास हो गया है.
हरदोई: मतदाता पुनरीक्षण को लेकर जिलाधिकारी ने बुलाई बैठक, दिए निर्देश - hardoi news
यूपी के हरदोई में जिलाधिकारी ने एक बैठक बुलाई. बैठक में मतदाता के सत्यापन के लिए चर्चा की गई. डीएम ने बताया कि अब घर-घर जाकर बीएलओ मतदाताओं को जागरूक करेगें और टोल फ्री नंबर 1950 के बारे में जानकारी देंगे.
डोर टू डोर होगा मतदाता का सत्यापन
हरदोई में मतदान को लेकर मतदाता पुनरीक्षण का कार्यक्रम जिला प्रशासन की ओर से शुरू कर दिया गया है. यह कार्यक्रम एक सितंबर से 30 सितंबर चलेगा, जिसमें सभी बीएलओ को डोर टू डोर जाकर सत्यापन करना है. लोगों को नए मतदाता बनने के लिए जागरूक करने के साथ ही उन्हें मतदान के प्रति भी जागरूक करेंगे. बीएलओ घर-घर जाकर जानकारी करेंगे कि कितने नए मतदाता बनने योग्य हैं और कितने लोगों का स्वर्गवास हो चुका या फिर कितने लोग शहर छोड़कर चले गए हैं. उसी के अनुसार मतदाता पुनरीक्षण एवं सत्यापन का कार्य किया जाएगा. इसको लेकर प्रशासन बीएलओ की भी निगरानी करेगा और उनसे रिपोर्ट मांगेगा साथ ही प्रशासन की ओर से मतदाताओं की सुविधा के लिए शुरू किए गए टोल फ्री नंबर 1950 के बारे में भी लोगों को जानकारी दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें-हरदोई ने सबसे ज्यादा किसानों को पहुंचाया प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना का लाभ
यह कार्यक्रम 1 सितंबर से 30 सितंबर तक चलेगा. इस दौरान सभी बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करेंगे और उसके बाद इन सभी बीएलओ की निगरानी भी की जाएगी कि अपने क्षेत्र में वह कार्य कर रहे हैं या नहीं. साथ ही टोल फ्री नंबर 1950 के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा ताकि लोग घर बैठे अपने मत के बारे में जानकारी कर सकें.
पुलकित खरे, जिलाधिकारी