उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जिलाधिकारी ने चलाया पुलिस कर्मियों का काउंसलिंग सेशन - हरदोई डीएम समाचार

यूपी के हरदोई में लॉकडाउन के दौरान जगह-जगह पर पुलिस की तैनाती की गई ताकि लोग लॉकडाउन का उल्लंघन न कर सकें. पुलिस भी लगातार काम कर रही है. पुलिस कि मनोदशा को बेहतर बनाने के लिए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कांउसलिंग सेशन चलाया.

hardoi lockdown news
डीएम पुलकित खरे

By

Published : Apr 5, 2020, 2:56 PM IST

हरदोई : जिले में लॉकडाउन के दौरान पुलिस 12 से 24 घंटे काम कर रही है. पुलिस कर्मियों की मनोदशा पर भी काम का असर पड़ रहा है. पुलिसकर्मियों के मनोबल को बरकरार रखने के लिए और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए जिलाधिकारी पुलकित खरे समय-समय पर जिम्मेदार अफसरों से बात चीत कर उनकी काउंसलिंग कर उन्हें प्रोत्साहित करने का काम कर रहे हैं.

डीएम ने ली पुलिस की कांउसलिंग क्लास.

जिसके मद्देनजर रविवार को जिलाधिकारी पुलिक खरे ने पुलिस कर्मियों की मनोदशा को बेहतर बनाये रखने के लिए एक काउंसलिंग सेशन चलाया. इस सेशन में पुलिस के योगदान की सराहना करने से लेकर, उन्हें कैसे संयम बरतते हुए अपने कार्य का निर्वाह करना है, इसके बारे में बताया गया.

जिलाधिकारी ने बताया कि पुलिसकर्मियो की काउंसलिंग कर उन्हें इस लॉकडाउन में अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह बेहतरी के साथ किये जाने के लिए प्रेरित किया. जिलाधिकारी ने कहा कि वह समय- समय पर पुलिस के जवानों से बात करते रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details