हरदोई:मंगलवार को डीएम ने जिले के दो सरकारी दफ्तरों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कई अधिकारी दफ्तरों से नदारद मिले. इससे नाराज डीएम ने 15 अधिकारियों और कर्मचारियों के वेतन रोकने के आदेश दिए हैं. साथ ही हाजिरी रजिस्टर के साथ कई अन्य अभिलेख भी जब्त कर लिए. डीएम ने अनुपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है.
इसे भी पढ़ें:- पोषण माह को लेकर प्रशासन ने कसी कमर, तैयारियां हुईं तेज
डीएम ने सरकारी दफ्तरों का किया निरीक्षण
- बीते कई दिनों से जिले के सरकारी दफ्तरों में अधिकारियों और बाबू के दफ्तर से गायब रहने की शिकायतें आ रही थी.
- इस पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार को जिलाधिकारी ने जिला विपणन अधिकारी के दफ्तर का औचक निरीक्षण किया.
- निरीक्षण के दौरान दफ्तर में जिला विपणन अधिकारी सहित उनकी टीम के अधिकतर अधिकारी नदारद मिले.
- मौके पर मौजूद लोगों ने कई लोगों के फील्ड में होने की बात कही, इस पर डीएम ने उनकी लोकेशन ट्रेस करवाई.
- लोकेशन जिले में न मिलने पर जिलाधिकारी ने आलाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा.
- इसके साथ ही डीएम ने दफ्तर से गायब अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया और हाजिरी रजिस्टर, अभिलेख भी जब्त कर लिए.