उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई DM ने सरकारी दफ्तरों का किया औचक निरीक्षण, अनुपस्थित अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण - हरदोई ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के हरदोई में डीएम ने मंगलवार को कई सरकारी दफ्तरों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने दफ्तर से गायब अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है.

डीएम ने सरकारी दफ्तरों का किया निरीक्षण.

By

Published : Sep 3, 2019, 2:12 PM IST

हरदोई:मंगलवार को डीएम ने जिले के दो सरकारी दफ्तरों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कई अधिकारी दफ्तरों से नदारद मिले. इससे नाराज डीएम ने 15 अधिकारियों और कर्मचारियों के वेतन रोकने के आदेश दिए हैं. साथ ही हाजिरी रजिस्टर के साथ कई अन्य अभिलेख भी जब्त कर लिए. डीएम ने अनुपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है.

डीएम ने सरकारी दफ्तरों का किया निरीक्षण.

इसे भी पढ़ें:- पोषण माह को लेकर प्रशासन ने कसी कमर, तैयारियां हुईं तेज

डीएम ने सरकारी दफ्तरों का किया निरीक्षण

  • बीते कई दिनों से जिले के सरकारी दफ्तरों में अधिकारियों और बाबू के दफ्तर से गायब रहने की शिकायतें आ रही थी.
  • इस पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार को जिलाधिकारी ने जिला विपणन अधिकारी के दफ्तर का औचक निरीक्षण किया.
  • निरीक्षण के दौरान दफ्तर में जिला विपणन अधिकारी सहित उनकी टीम के अधिकतर अधिकारी नदारद मिले.
  • मौके पर मौजूद लोगों ने कई लोगों के फील्ड में होने की बात कही, इस पर डीएम ने उनकी लोकेशन ट्रेस करवाई.
  • लोकेशन जिले में न मिलने पर जिलाधिकारी ने आलाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा.
  • इसके साथ ही डीएम ने दफ्तर से गायब अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया और हाजिरी रजिस्टर, अभिलेख भी जब्त कर लिए.

इसे भी पढ़ें:- मतदाता पुनरीक्षण को लेकर जिलाधिकारी ने बुलाई बैठक, दिए निर्देश

दफ्तर से नदारद मिले तीन लिपिक

  • इसके बाद डीएम आयुर्वेदिक दफ्तर का निरीक्षण करने पहुंचे.
  • यहां अधिकारियों के बजाय तीन लिपिक दफ्तर से गायब मिले.
  • इस दौरान जिला आयुर्वेदिक दफ्तर में गोंडा जनपद के आयुर्वेदिक अफसर कार्यालय में बैठे मिले.
  • इस पर डीएम ने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की और जिलाधिकारी गोंडा से फोन पर बात कर मामले की शिकायत की.

विपणन विभाग का निरीक्षण किया गया है. विभाग में 12 मार्केटिंग इंस्पेक्टर हैं, जिनमें से नौ नदारद हैं. साथ ही साथ विपणन अधिकारी अभी नहीं मिले. इन सभी के 1 दिन का वेतन काटने के आदेश दिए गए हैं. सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया है और स्पष्टीकरण न देने तक इनका वेतन रोक दिया गया है. दफ्तर की उपस्थिति पंजिका और दस्तावेजों को कब्जे में लिया गया है.
- पुलकित खरे, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details