उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: अचानक थानों में पहुंचे डीएम और एसपी, मचा हड़कंप - जिलाधीकारी पुलकित खरे और पुलिस अधीक्षक अमित कुमार गुप्ता

हरदोई जिले में डीएम और एसपी ने शाहाबाद और बेहटागोकुल थाने का औचक निरीक्षण किया. दो बड़े अधिकारियों को देख थाने में हड़कंप मच गया. इस दौरान दोनों अधिकारियों ने फरियादियों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनी और उनके निस्तारण किए जाने के निर्देश भी जारी किए.

etv bharat
अचानक थानों में पहुंचे डीएम और एसपी.

By

Published : Feb 5, 2020, 12:41 PM IST

Updated : Feb 5, 2020, 12:47 PM IST

हरदोई: जिले के डीएम और एसपी ने शाहाबाद और बेहटागोकुल थाने का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान थाना परिसर से लेकर अभिलेखों को भी बड़े अफसरानों ने खंगाला. वहीं कुछ अभिलेख अधूरे पाए जाने पर संबंधित थाना अध्यक्ष और हल्का इंचार्जों की फटकार भी लगाई गई.

अचानक थानों में पहुंचे डीएम और एसपी.

जिलाधीकारी पुलकित खरे और पुलिस अधीक्षक अमित कुमार गुप्ता ने फरियादियों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं भी सूनी और उनके निस्तारण किए जाने के निर्देश भी जारी किए.

सीज वाहनों को तितरबितर देख भड़के जिलाधिकारी
निरीक्षण के दौरान तितरबितर पड़े हुए सीज वाहनों के निस्तारण के विषय में भी निर्देश जारी किए गए. साथ ही महिलाओं की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई किए जाने के लिए भी निर्देशित किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी ने कई बिंदुओं पर सघनता से जांच की और थाना परिसर का जायजा लिया. वहीं पुलिस अधीक्षक ने थानों में पसरी अव्यवस्थाओं को दूर किए जाने की बात कही.

इसे भी पढ़ें:-सीएम योगी बोले, केजरीवाल ने पढ़ी हनुमान चालीसा अब ओवैसी भी पढ़ेंगे

Last Updated : Feb 5, 2020, 12:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details