उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई में पीस कमेटी की बैठक, 'तलवार से नहीं व्यवहार से आगे बढ़ेगा इस्लाम' का दिया पैगाम - पीस कमेटी की बैठक

उत्तर प्रदेश के हरदोई में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीएम और एसपी द्वारा पीस कमेटी की बैठकें कई थानों में की जा रही है. इसी कड़ी में गुरूवार को डीएम और एसपी ने बैठक की.

etv bharat
हरदोई में जिलाधिकारी और एसपी ने की पीस कमेटी

By

Published : Dec 26, 2019, 8:45 PM IST

हरदोई:सीएए को लेकर विरोध के बाद देश भर में दंगे के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है. जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गुरूवार को जिलाधिकारी और एसपी ने पीस कमेटी की बैठक की. इस बैठक में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बताया कि कुरान में कहीं भी आतंक नाम के लफ्ज का जिक्र नहीं है. साथ ही कहा कि इस्लाम तलवार से नहीं बल्कि व्यवहार से आगे बढ़ता है.

जिलाधिकारी और एसपी ने की पीस कमेटी की बैठक.

शांति बनाए रखने के लिए पीस कमेटी की बैठक

  • गुरूवार को डीएम और एसपी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई.
  • जिले के तमाम प्रबुद्ध जन व जनपदवासी सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे.
  • सिर्फ कोतवाली सिटी में ही नहीं, बल्कि जिले के अन्य 24 थानों में भी इस पीस कमेटी की मीटिंग को एक ही समय पर सम्पन्न की गई.
  • लोगों को अमन-चैन बरकरार रखने के लिए जागरूक किया गया.
  • शहर कोतवाली में भी डीएम और एसपी ने लोगों को सीएए के पहलुओं के बारे में अवगत कराया.
  • एनआरसी के बारे में भी पम्पलेट के माध्यम से जानकारियां दी गईं.

तलवार से नहीं बढ़ता इस्लाम
कमेटी में आए मुस्लिम समुदाय के फक्कन मियां नाम के एक शख्स ने कुरान का जिक्र करते हुए लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि कुरान में कहीं यह नहीं लिखा कि लड़ाई दंगे से या हिंसा कर इस्लाम को आगे बढ़ाया जाए. कुरान अब हिंदी और अंग्रेजी में भी उपलब्ध है, जिसे आप सब भी पढ़ सकते हैं कि कुरान में कहीं भी आतंक लफ्ज का जिक्र नहीं किया गया है. कुरान में लिखा है कि इस्लाम तलवार से नहीं बल्कि व्यवहार से आगे बढ़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details