उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोईः जिलाधिकारी और विधायक ने वितरित किए ट्राई साइकिल और कंबल - hardoi today news

यूपी के हरदोई में गरीबों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए जिलाधिकारी और विधायक ने कंबल वितरित किया, साथ ही ट्राई साइकिल और व्हील चेयर का वितरण किया. इसके अलावा आयुष्मान योजना के पात्रों को गोल्डन कार्ड वितरित किए गए.

जिलाधिकारी और विधायक ने कंबल वितरित किया
जिलाधिकारी और विधायक ने कंबल वितरित किया

By

Published : Jan 15, 2020, 11:39 AM IST

Updated : Jan 15, 2020, 11:53 AM IST

हरदोईः जिलाधिकारी पुलकित खरे और सवायजपुर विधानसभा विधायक मानवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने विकासखंड भरखनी के सभागार में गरीब महिलाओं को कंबल, दिव्यांगों को व्हीलचेयर और ट्राई साइकिल तथा आयुष्मान योजना के तहत पात्रों को गोल्डन कार्ड वितरण किया. 10 दिनों में कैंप लगाकर एसडीएम के माध्यम से गरीबों और पात्रों की जांच कराई गई थी, जिसके आधार पर पात्र लोगों को इस कार्यक्रम में बुलाया गया था.

जिलाधिकारी और विधायक ने कंबल वितरित किया.

इस दौरान जिलाधिकारी पुलकित खरे ने भरखनी विकास खंड के गांव मान नगला में प्राचीन राम ताल का निरीक्षण किया. साथ ही हनुमान मंदिर का निरीक्षण भी किया, ताकि इस प्राचीन मंदिर और राम ताल का जीर्णोद्धार कराया जा सके. जिलाधिकारी ने बताया कि इसका प्रोजेक्ट बनाकर भेजा जाएगा. जल्द ही कार्य शुरू कराया जाएगा. जिले में विद्युत उपकेंद्र का भी कार्य जल्द शुरू कराया जाएगा, ताकि आम लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके.

भरखनी विकासखंड में कंबल, ट्राई साइकिल और व्हील चेयर वितरित की गई है. साथ ही आयुष्मान योजना के पात्रों को गोल्डन कार्ड का वितरण किया गया. इस दौरान राम ताल का भी निरीक्षण किया गया. इसको पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए प्रोजेक्ट बनाया जाएगा.
-पुलकित खरे, जिलाधिकारी

Last Updated : Jan 15, 2020, 11:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details