उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: सात सूत्रीय मांगों को लेकर दिव्यांगों ने किया प्रदर्शन

हरदोई जिले में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय विकलांग मंच के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में दिव्यांगों ने कलेक्ट्रेट और एसपी ऑफिस का घेराव कर प्रदर्शन किया. अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर दिव्यांग सड़क पर उतरे और मांगें पूरी न होने पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी.

दिव्यांगों ने किया प्रदर्शन
दिव्यांगों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Sep 26, 2020, 11:06 AM IST

हरदोई: उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय विकलांग मंच के बैनर तले शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में दिव्यांगों ने कलेक्ट्रेट सहित एसपी ऑफिस का घेराव कर प्रदर्शन किया. सात सूत्रीय मांगों को लेकर आज दिव्यांगों ने विरोध प्रदर्शन किया व भारी संख्या में एकत्र होकर अपनी एक जुटता का प्रमाण दिया.

दिव्यांगों ने किया प्रदर्शन
जिला मुख्यालय पहुंचे सैकड़ों की संख्या में दिव्यांगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगाए. उन्होंने कहा कि 'हमसे जो टकराए गा वो हम जैसा हो जाएगा'. उत्तरप्रदेश राष्ट्रीय विकलांग मंच के बैनर तले सड़कों पर उतरे दिव्यांगों ने सात सूत्रीय मांगे रखीं. संघठन के पदाधिकारी राजीव त्रिवेदी ने पुलिस पर आरोप लगाया कि हरदोई में पुलिस द्वारा दिव्यांगों का शोषण कर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने दिव्यांगों पर फर्जी मुकदमे लिखवाए जाने जैसे तमाम संगीन आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि हाल ही में शाहाबाद में एक दिव्यांग के ऊपर 376 जैसी धाराओं में मुकदमा लिखवाया गया.
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हरदोई सहित कई अन्य जिलों में दिव्यांगों के साथ अभद्रता के मामले सामने आ रहा है. इसी के साथ अन्य मांगों जैसे कोटेदार द्वारा राशन न मिलना, शौचालय न मिलना, पेंशन व आवास सुविधा न मिलना सहित तमाम तरह की परेशानियों का सामना गरीब दिव्यांगों को करना पड़ रहा है. दिव्यांगों को कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर ट्राइसाइकिल से नहीं आने देने पर भी सभी ने विरोध जताया.

हम सभी अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर आज सड़कों पर उतरे हैं और मोर्चा खोला है. भविष्य में अगर हमारी यह मांगे पूरी नहीं कि गईं तो हम सभी अनिश्चित कालीन तक धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे.

-राजीव त्रिवेदी, जिलाध्यक्ष, राष्ट्रीय विकलांग मंच उत्तरप्रदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details