उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोईः अतिक्रमण हटाने और पुलिस प्रताड़ना से क्षुब्ध दिव्यांग परिवार आमरण अनशन पर बैठा - सादुल्लापुर गांव

यूपी के हरदोई में ग्राम समाज की जमीन पर अतिक्रमण हटाए जाने और पुलिस प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर दिव्यांग परिवार कलेक्ट्रेट परिसर में आमरण अनशन पर बैठ गया है. दिव्यांग परिवार का आरोप है कि ग्राम समाज की जमीन पर पीड़ित परिवार अपना कूड़ा डालते थे, लेकिन दबंगों ने कूड़ा हटवाकर सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया है.

etv bharat
आमरण अनशन पर बैठा दिव्यांग परिवार.

By

Published : Jan 6, 2020, 11:36 PM IST

हरदोईः कलेक्ट्रेट परिसर में एक दिव्यांग परिवार आमरण अनशन पर बैठ गया है. दिव्यांग परिवार का आरोप है कि कूड़ा फेंकने की जमीन पर दबंगों ने अवैध कब्जा कर लिया है. इस मामले की शिकायत जब उन्होंने पुलिस से की तो पुलिस दबंगों पर कार्रवाई करने की बजाय उन्हें ही अपने साथ थाने ले गई. आरोप है कि सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण कार्य पूरा हो गया तब उन्हें छोड़ा गया. ऐसे में दिव्यांग परिवार ने अवैध निर्माण हटाने की मांग जिलाधिकारी से की है और समस्या का समाधान न होने तक आमरण अनशन जारी रखने की चेतावनी दी है.

दिव्यांग परिवार आमरण अनशन पर बैठा.

ग्राम समाज की जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा

  • दिव्यांग परिवार जिले के थाना सांडी इलाके के सादुल्लापुर गांव का रहने वाला है.
  • दिव्यांग जय शंकर पांडेय का आरोप है की ग्राम समाज की सरकारी जमीन पर दबंगों ने अवैध कब्जा कर लिया है.
  • गांव के ही दबंग अनिल कुमार पांडेय, संतोष कुमार पांडेय और अरविंद कुमार पांडेय ने कब्जा कर अवैध निर्माण करा लिया है.
  • इसको लेकर उन्होंने एसडीएम बिलग्राम को शिकायती पत्र दिया था.
  • आरोप है कि पुलिस दोनों पक्षों को थाने लेकर आई और कानूनगो और लेखपाल की मिलीभगत से जमीन पर निर्माण करा दिया.
  • ग्राम समाज की भूमि पर अवैध निर्माण को ढहाने को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में आमरण अनशन शुरू कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- हरदोईः विवाहिता की मौत, परिजनों ने दहेज हत्या का लगाया आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details